जौनपुर से जिला ब्यूरो अमन विश्वकर्मा की रिपोर्ट
जनपद-जौनपुर
खोराबीर में पूर्व ब्लॉक प्रमुख रामनगर अरविंद सिंह “मखडू” और नोनारी में ग्राम प्रधान सिंटू सिंह द्वारा आयोजित कार्यक्रम में जनसमूह को संबोधित किया गया
खोराबीर में पूर्व ब्लॉक प्रमुख रामनगर अरविंद सिंह “मखडू” और नोनारी में ग्राम प्रधान सिंटू सिंह द्वारा आयोजित जन आशीर्वाद कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मा. मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार जयवीर सिंह के साथ सम्मिलित होकर उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुये 74 लोकसभा मछलीशहर के भाजपा गठबंधन प्रत्याशी B.P Saroj को भारी बहुमत से जिताने की अपील की.
इस अवसर पर पार्टी के सम्मानित पदाधिकारीगण, सम्मानित ब्लॉकप्रमुखगण, सम्मानित प्रधान,बीडीसीगण और भारी संख्या में क्षेत्रवासी उपस्थित रहे.