बस्ती।सड़क हादसे में तीन साधुओं की दर्दनाक मौत अयोध्या से परिक्रमा करके लौट रहे थे साधु
रिपोर्ट – अमित कुमार
बस्ती ( यूपी)
बस्ती। थाना परशुरामपुर के अंतर्गत रायपुर गांव के पास 84 कोसी परिक्रमा कर वापस लौट रहे तीन साधुओं की सड़क हादसे में हो गई दर्दनाक मौत। अयोध्या से 84 कोसी परिक्रमा पूर्ण कर घर वापस जा रहे थे इसी बीच रास्ते में ही पिकअप ने ठोकर मार दिया और ठोकर मारने के बाद पिकअप लेकर चालक भाग गया। घटनास्थल पर राहगीरों ने एंबुलेंस 108 को बुलाया तीनों साधुओं को एंबुलेंस में लादकर श्री राम हॉस्पिटल अयोध्या पहुंचाया गया जहां पर डॉक्टरों ने तत्काल मृत्यु घोषित कर दिया। प्रत्यक्ष दर्शियों की माने तो जिस पिकअप से साधुओं का एक्सीडेंट हुआ उसमें भी साधु सवार थे मिली जानकारी अनुसार पिकअप चालक की आंख झपकने की वजह से सड़क हादसा हुआ सड़क हादसे में दिन तीन साधुओं की जान गई जिनका नाम राममिलन पाल पुत्र रामखेलावन साकिन भागीपुर थाना इनायत नगर अयोध्या दूसरे साधु अच्छे लाल पुत्र गिरीश चंद्र साकिन डूंगरी थाना पनियरा जिला महराजगंज तीसरे साधु राम भजन पाल पुत्र राम अवतार साकीन डुगरी थाना पनियरा जिला महाराजगंज तीनों साधु 50 वर्ष ऊपर आयु के थे। मृतक तीनों साधुओं का शव कब्जे में लेकर थाना परशुरामपुर की पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस अधीक्षक गोपाल कृष्ण चौधरी ने बताया कि हादसा करने वाले पिकअप को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है मृतक साधुओं के परिजनों से संपर्क किया जा रहा है आगे की कार्रवाई प्रचलित है।