सत्यार्थ न्यूज़ रिपोर्टर अनन्त कुमार /सोनभद्र
मो. न. 9793626305
हाथी नाला रेणुकूट मार्ग पर दर्दनाक सड़क हादसे में तीन युवक की मौत
सोनभद्र। सड़क दुर्घटना में तीन युवकों की हुई दर्दनाक मौत ।
बाइक पर सवार होकर हाथीनाला से म्योरपुर जा रहे थे तीनों युवक ।
ट्रक की चपेट में आने से मौके पर हुई मौत ।
घटना की जानकारी होते ही मौके पर पहुंची पुलिस ।
शव को कब्जे में लेकर अग्रिम कार्रवाई में जुटी ।
सोनभद्र जनपद के हाथी नाला थाना क्षेत्र का मामला।
मंगलवार की सुबह साढ़े 11:30 बजे की घटना
हाथीनाला से 4 किमी दूर रेनुकूट की ओर मुख्य मार्ग पर हुई घटना ,म्योरपुर अपने घर जा रहे थे युवक
मृतक की शिनाख्त 24 वर्षीय सुरेंद्र कुमार पुत्र जिन्दलाल निवासी आरंगपानी ,23 वर्षीय राकेश कुमार पुत्र सृंगारचंद निवासी रासपहरी के रूप में हुई एक का पता नही चल पाया है|