• भाजपा प्रत्याशी पंकज चौधरी ने किया नामांकन
63 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र महराजगंज से,निवर्तमान सांसद एवं केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री, भाजपा प्रत्याशी श्री पंकज चौधरी ने अक्षय तृतीया के दिन नामांकन पत्र दाखिल किया।नामांकन प्रक्रिया से पूर्व श्री पंकज चौधरी ने महराजगंज स्थित दुर्गा मंदिर में पूजा अर्चना किया,तथा मत्था टेका।मां भगवती का आशीर्वाद लेने के बाद अपने लाव लश्कर के साथ नामांकन स्थल पहुंचे।जहां क्लेट्रेट में पंकज चौधरी ने चार सेट में अपना पर्चा दाखिल किया।
केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री/निवर्तमान सांसद एवं भाजपा प्रत्याशी पंकज चौधरी के नामांकन कार्यक्रम में,पंकज चौधरी के राजनीतिक गुरु रमापति राम त्रिपाठी,पूर्व गृह राज्यमंत्री कुंवर आर. पी. एन.सिंह,M.L.C. देवेंद्र प्रताप सिंह,सदर विधायक जयमंगल कन्नौजिया, पनियरा विधायक ज्ञानेंद्र सिंह,नौतनवा विधायक ऋषि त्रिपाठी,भाजपा जिलाध्यक्ष संजय पांडेय,देहात मंडल महामंत्री प्रमोद पासवान मौजूद रहे। नामांकन दाखिल कर,क्लेट्रेट से बाहर निकलते हुए,पंकज चौधरी ने,मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा कि,महराजगंज की जनता ही हमारी धन है।यहां की जनता ने मुझ पर भरोसा करते हुए लगातार सात बार सांसद चुना,मैं यहां की जानता का ऋणी हूं,हमेशा सेवा करता रहूंगा,और जनता की विश्वास पर खरा उतरने का पूरा – पूरा प्रयास करूंगा।
ब्यूरो रिपोर्ट:सत्यार्थ वेब न्यूज शिवरतन कुमार गुप्ता”राज़” महराजगंज Mob.9670089541.














Leave a Reply