Advertisement

मथुरा : फूड पोइजिंगिग की घटना से हरकत में आया विभाग।

www.satyarath.com

रिपोर्ट गोपाल चतुर्वेदी/मथुरा, उत्तर प्रदेश 

• फूड पोइजिंगिग की घटना से हरकत में आया विभाग।

satyarath.com

{ इस्कॉन रेस्तरां में सरसों के तेल का लिया सैंपल }

मथुरा। खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग की टीम ने बृहस्पतिवार को वृंदावन के इस्कॉन रेस्तरां में खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता को जांचा। संदेह होने पर सरसों के तेल के नमूने लेने के साथ ही तेल से भरे सात टिन जब्त किए।

राजस्थान के 14 लोगों को बुधवार को फूड प्वॉइजनिंग की शिकायत होने के बाद डीएम के निर्देश पर खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन की टीम ने सहायक आयुक्त डॉ. गौरी शंकर के निर्देशन में बृहस्पतिवार को वृंदावन में रेस्तरां एवं खाद्य प्रतिष्ठानों पर छापा मारा। इस्कॉन रेस्तरां में तेल के सैंपल लेने के साथ ही सात टिन जब्त किए गए और विभाग द्वारा रेस्तरां संचालक को नोटिस भी भेजा जा रहा है।

टीम ने वृंदावन के ही वृंदा थाली रेस्तरां से अरहर दाल, तांगा स्टैंड के पास सुगंध रेस्तरां से अरहर दाल एवं छोले की सब्जी एवं ग्रेट वैल्यू मार्ट से धनिया पाउडर के नमूने लिए गए। टीम द्वारा वृंदावन स्थित श्रीजी रसोई अन्नपूर्णा तथा गौरी गोपाल सेवा आश्रम में बनने वाले प्रसाद एवं भोजन की भी जांच कर सभी रसोइयों को भोजन एवं प्रसाद बनाते समय स्वच्छता का ध्यान रखने के निर्देश दिए।

सरस्वती कुंड स्थित जय दुर्गे कोल्ड ड्रिंक सुपर स्टॉकिस्ट से चार्जड एनर्जी ड्रिंक कोका-कोला का नमूना जांच के लिए लिया गया। कार्रवाई के दौरान टीम में मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी एसपी तिवारी, गजराज सिंह, एसएस निरंजन, अरुण कुमार, दलबीर सिंह, धर्मेंद्र सिंह, जितेंद्र सिंह, देवराज सिंह खाद्य सुरक्षा अधिकारी शामिल रहे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!