महराजगंज 06/05/027
• नकाबपोश बदमाशों ने दिनदहाड़े घर में घुस कर जेवर और नगदी लूट।

☞ सुबह करीब आठ बजे, नकाबपोश बदमाशों ने घर में घुस कर,लूट की घटना को दिया अंजाम
☞ विरोध करने पर महिला को मारी चाकू,महिला जख्मी
☞ 20 मिनट तक खौफ में रही महिला
☞ स्थानीय बदमाशों के शामिल होने की है आशंका
महराजगंज के शास्त्री नगर में सोमवार की सुबह करीब आठ बजे,चाकू लहराते हुए दो नकाबपोश बदमाश,घर में घुस गए।और गृह स्वामिनी पर हमला कर करीब छः लाख रुपए के जेवर और पंद्रह हजार रूपए दिनदहाड़े लूट कर फरार हो गए।लूट का विरोध करने पर नकाबपोशों ने गृहस्वामिनी पर जानलेवा हमला भी किया,जिससे गृहस्वामिनि गंभीर रूप से घायल हो गई।

शहर में दिनदहाड़े हुई लूट की घटना से सनसनी फैल गई।घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक श्री सोमेंद्र मीना पुलिस फोर्स के साथ घटनास्थल पहुंचे जहां पूछ ताछ कर जानकारी जुटाई।लूट की वारदात को लेकर घटना की खुलासे के लिए कोतवाली प्रभारी राहुल शुक्ला एवं एसओजी प्रभारी महेंद्र यादव को आवश्यक दिशा निर्देश दिया।मकान मालिक राजेश मिश्रा के तहरीर पर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दिया गया है।महराजगंज शहर के शास्त्रीनगर में राजेश मिश्रा का मकान है।राजेश मिश्रा का कोतवाली थाना के नजदीक खाद बीज की दुकान है।
सोमवार की सुबह करीब आठ बजे के आसपास राजेश मिश्रा घर से दुकान जाने के लिए निकले।उनके जाने के करीब कुछ ही देर बाद,दो नकाबपोश बदमाश तेजी से घर के अंदर दाखिल हो गए।घर में राजेश मिश्रा की पत्नी संगीता मिश्रा अकेले मौजूद रहीं।घर के अंदर बदमाशों को देख गृहस्वामिनी संगीता मिश्रा ने विरोध किया।जिसपर नकाबपोश बदमाशों ने चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया,लेकिन संयोग ही रहा की चाकू की वार संगीता मिश्रा की हथेली पर लगी।और ओ घायल हो गईं।चाकू की चमचमाती धार पर गृहस्वामिनी की गले की चेन,कान की बाली,उंगली में पहनी रिंग निकाल लिया।
नकाबपोश बदमाशों की धमकी और चाकू की धार से डरी सहमी गृहस्वामिनी से,बदमाशों ने आलमारी खुलवाया। उसमें रखे कपड़ों को इधर उधर बाहर फेंक दिया।तथा आलमारी में रखा करीब ₹-15000/-00 (पंद्रह हजार रूपए) उठा लिया।इसके पश्चात गृहस्वामिनी संगीता मिश्रा को टॉयलेट में बंद कर बदमाश फरार हो गए।टॉयलेट के अंदर रखे ईंट से संगीता मिश्रा ने टॉयलेट के दरवाजे को तोड़ कर बाहर निकलीं।घर के ऊपर रह रहे किरायेदारों को घटना की सूचना दीं।हथेली में जख्म का इलाज कराया गया,घटना की जानकारी मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच जांच में जुट गई।
पीड़िता का बेटा देहरादून में जॉब करता है।
पीड़िता संगीता मिश्रा का का बेटा अतुल कुमार मिश्रा देहरादून में जॉब करता है। बहू प्रशंसा मिश्रा कुशीनगर जनपद में कस्तूरबा विद्यालय में शिक्षिका हैं।तीन बेटियां हैं,जिनकी विवाह हो चुकी है।मकान के दूसरी फ्लोर पर किराए दार रहते हैं,लेकिन घटना की तनिक भी भनक किरायेदारों को नहीं हो सकी।
संगीता मिश्रा 20 मिनट तक खौफ में रहीं।
घर के मुख्य अंदर दो नकाबपोश बदमाश 20 मिनट तक खूब तांडव मचाया।लूट की घटना में बदमाशों के हमले में गृहस्वामिनी के हाथ जख्मी हो गए।नकाबपोश बदमाशों ने इस कदर खौफ कायम किया की संगीता मिश्रा के रूह कांप उठे।टॉयलेट का दरवाजा तोड़कर बाहर निकल अपने पति राजेश मिश्रा को घटना की जानकारी दी।
सत्यार्थ वेब न्यूज शिवरतन कुमार गुप्ता “राज़” Mon.9670089541.
















Leave a Reply