जौनपुर लोकसभा क्षेत्र से पत्नी श्री कला रेड्डी का टिकट कटने के बाद धनंजय सिंह ने कहा कि हमारी आगे की रणनीति क्या है इसका खुलासा हम अपने लोगों से बातचीत करने के बाद करेंगे।
धनंजय सिंह ने कहा कि हम जिसे चाहेंगे जौनपुर का अगला सांसद वही होगा।
उन्होंने कहा कि हमारी और मायावती जी की बात 2013 के बाद कभी नहीं हुई।
पत्नी श्री कला रेड्डी को स्वयं बहुजन समाज पार्टी ने टिकट दिया और टिकट काटा भी ।
उन्होंने कहा कि यदि मैं स्वयं का नामांकन किया होता तो मैं निर्दलीय भी नामांकन करता लेकिन बहुजन समाज पार्टी ऐसा करेगी हमको इसकी आशा नहीं थी।
सत्ता के दबाव के आगे झुकने के सवाल पर धनंजय सिंह ने कहा कि मैं कभी किसी के आगे नहीं झुका इसके पहले भी हमारे ऊपर तमाम सारे दबाव बनाए जाते रहे हैं उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के किसी शीर्ष नेता से मुलाकात को खारिज कर दिया।
???? शिवानन्द दूबे ????
सुल्तानपुर

[poll id=”4″]















Leave a Reply