रिपोर्टर दीपक शुक्ला जौनपुर।
साड़ी के फंदे पर लटकता मिला विवाहिता का शव
संसू दयाल गंज बाजार।
साड़ी के फंदे पर मिला विवाहिता का शव पट्टी कोतवाली के अमुआही चौकी से कुछ दूर कुशहा गांव में दो बच्चे की मां ने लगाया मौत को गले सूचना पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर जांच में जुटी।
पट्टी कोतवाली के आसलपुर गांव निवासी राम प्यारे वर्मा की बेटी फूल कली की सादी फते बहादुर वर्मा निवासी कुसहा गांव में हुई थी दोनों के पास दो बेटी हैं बड़ी बेटी पारुल वर्मा उम्र 6 वर्ष तो छोटी बेटी अनामिका वर्मा उम्र 1 वर्ष की शनिवार की रात में भोजन कर आपने छोटी बेटी के साथ फूल कली सोने चली गई सुबह 6 बजे पति उठा तो छोटी बेटी की रोने की आवाज़ कमरे से आ रही थी तो पिता की चारपाई पर लेटी बड़ी बेटी पारुल से कहा की जाओ अपनी अम्मी को जगा दो अनामिका रो रही हैं बड़ी बेटी मां के कमरे गई देखा तो फूल कली कमरे में नहीं थी उसे खोजने के लिए छत पर गई देखा तो फूल कली का शव छत के ऊपर बने टीन सेड के घर में लगे लोहे की पाइप के सहारे साड़ी के फंदे पर फूल कली का शव लटक रहा था पारुल के अचानक चीखने लगी चीख पुकार सुन कर भाग कर परिजन बेटी के पास पहुंचे तो नजारा देख सब कोई दंग रह गए घटना की सूचना अमुआही पुलिस चौकी को दी मौके पर पहुंचे चौकी इंचार्ज विजय कुमार ने शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया
चौकी इंचार्ज अंमुआही विजय कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है हर पहलुओं पर जांच की जा रही है।
















Leave a Reply