रिपोर्ट( रावेंद्र केशरवानी ,रोहन )
प्राथमिक विद्यालय कुआं में मतदान के लिए किया गया जागरूक

(कौंधियारा प्रयागराज )क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय कुँआ के शिक्षकों व छात्र-छात्राओं द्वारा स्कूल चलो अभियान के तहत जागरूकता रैली निकाली गई। रैली में बैनर के साथ बच्चों ने तख्तियों पर लिखी हुई स्लोगन को हाथों में लेकर हमको यह समझाना है,सबको वोट दिलाना है,मतदान हमारा अधिकार है,इससे बनती सरकार है सहित कई अन्य नारे लगाते हुए आगे बढ़ रहे थे। रैली में प्रधानाध्यापिका
पूनम साहू सहित शिक्षक रामबाबू पटेल,खुर्शीद अकरम सिद्दीकी,मंडू देवी सहित विद्यालय के अनेक छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया।

















Leave a Reply