दिल्ली रिपोर्टर नरेश शर्मा की रिपोर्ट
पंजाब पुलिस ज़िला गुरदासपुर के भैणी मियां खां गांव किशनपुर मे आवारा कुत्तों के झुंड ने एक महिला को बुरी तरह नोच डाला
उसकी मौके पर मृत्यु हो गई मृतिका इन दिनों में अपने मायके आई थी वह घर से टहलने के लिए निकली थी इसी दौरान ही कुत्तों ने उस पर हमला कर दिया इसकी मौके पर मौत हो गई घटना स्थल उसका शव गांव जागोवाल बेट के श्मशान घाट के पड़ा मिला पास इस संबंध में पुलिस ने मृतक के पिता बयान के आधार पर मामला दर्ज किया गया है मृतक की पहचान खोजकी पुर निवासी हरजिंदर सिंह की पत्नी हरजीत कौर रुप पहचान हुई बताया जा रहा है कि सुबह 5/6 के वह घर से टहलने गई थी काफी देर तक ना आने से परिजनों ने उसकी तलाश की शूरु की उसका शव गांव जागोवाल बेट के श्मशान घाट के पड़ा मिला पास ही कुत्तों का झुंड भी बैठा था मृतक के परिजनों ने ज़िला प्रशासन से आवारा कुत्तों की समस्या से निजात दिलाने की मांग की है ताकि कोई ऐसा कांड ना हो थाना भैनी मियां खां पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल गुरदासपुर भेज दिया गया है