• भीषण ट्रैफिक जाम की समस्या से लोगो को राहत दिलाने के लिए,सीमेंटेड डिवाइडर की व्यवस्था।
जनपद-जौनपुर अवगत कराना है, कि वर्तमान में नगर में बाईपास पर भीषण ट्रैफिक जाम की समस्या से लोगो को राहत दिलाने के लिए नगर पंचायत मड़ियाहूं के द्वारा एक ट्रक सीमेंटेड डिवाइडर की व्यवस्था की गई है, जिसके लग जाने से लोगों को ट्रैफिक जाम से काफी राहत होगी, शीघ्र और भी डिवाइडर की व्यवस्था करके उसे बाईपास पर लगवाया जाएगा, साथ ही यह भी अवगत कराना है कि नगर के अंदर श्रीरामजानकी मंदिर से रेलवे क्रासिंग तक व रेलवे क्रासिंग से रानीपुर तिराहे/चौराहे तक भी डिवाइडर अति शीघ्र लगवा दिया जाएगा।