• जनपद न्यायाधीश ने क्लेट्रेट में शिशु सदन का शुभारंभ किया।
महराजगंज सरकारी/अर्धसरकारी कार्यालयों में कार्यरत महिला अधिकारियों तथा कर्मचारियों के पांच वर्ष से कम आयु वर्ग के मासूम बच्चों के लिए महराजगंज क्लेट्रेट स्थित वरिष्ठ कोषाधिकारी कार्यालय के बगल में बुधवार को जनपद न्यायाधीश नीरज कुमार ने शिशु सदन का फीता काट कर उद्घाटन किया।
शिशु सदन की सुखद व्यवस्था पर खुशी जताते हैं जनपद न्यायाधीश नीरज कुमार ने कहा कि इससे जिन किसी महिला कर्मियों के बच्चे छोटे हैं उनको बेहतर और सुखद सुविधा उपलब्ध मिलेगी।
शिशु सदन के उद्घाटन कार्यक्रम में पहुंचे जनपद न्यायाधीश नीरज कुमार ने जिलाधिकारी अनुनय झा एवं पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीना के साथ शिशु सदन का निरीक्षण किया। बच्चों में चॉकलेट, टॉफी इत्यादि का वितरण किया।
डीएम सर ने कहा कि महिला न्यायिककर्मी व महिला पुलिसकर्मी भी अपने बच्चों को शिशु सदन में भेज सकते हैं।शिशु सदन सभी कार्यदिवस में सुबह 9 बजे से 5 बजे तक क्रियाशील रहेगा।
शिशु सदन में महिला कर्मियों के छोटे बच्चों के साथ पुलिस अधीक्षक श्री सोमेंद्र मीना ने अपार खुशियां बांटी। बच्चों को दुलार किया और उनको मिठाई भी दिया।शिशु सदन में अलग से फीडिंग रूम यानी स्तनपान का व्यवस्था किया गया है।एडीएम डॉक्टर पंकज कुमार वर्मा ने कहा कि सरकारी/अर्धसरकारी कार्यालयों में कार्यरत महिलाओं की सुविधा के लिए डीएम सर के विशेष पहल पर शिशु सदन का शुभारंभ किया गया है।एक मई से शिशु सदन संचालित हो गया है।शिशु सदन में बच्चों की देखभाल के लिए सहायिका और साफ सफाई के लिए सफाईकर्मी की तैनाती रहेगी।इसके अलावा बच्चों के खेलने के लिए खिलौने,पठन पाठन सामग्री,कुर्सी मेज,फर्स्ट एड सहित सभी जरूरी सामान उपलब्ध रहेगा।
Leave a Reply