• ईट से कूट कूट कर दी गयी हत्या, महिला को हिरासत मे लिया गया ।
संवाददाता पंकज कुमार शुक्ला ,बहराइच उत्तर प्रदेश
बहराइच जिले के छत्तरपुर गांव निवासी एक ग्रामीण की ईंट से कूचकर हत्या कर दी गई। इसके बाद उसका शव कर्बला के पीछे नहर में फेंक दिया। थानाध्यक्ष की सूचना पर पुलिस अधीक्षक ने घटनास्थल का निरीक्षण किया है,पुलिस ने हत्या का केस दर्ज कर एक महिला को हिरासत में लेकर जांच शुरू कर दी है।बौंडी थाना क्षेत्र के ग्राम छत्तरपुर गांव निवासी रघुनाथ प्रसाद यादव उर्फ हेतु यादव पुत्र मंशाराम का बुधवार को कुछ लोगों से विवाद हुआ था।इसके बाद से रघुनंदन अचानक गायब हो गया। गुरुवार दोपहर में उसका शव जैतापुर गांव में स्थित कर्बला के पीछे नहर में मिलने से हड़कंप मच गया। आसपास के लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई। पहले ग्रामीण को ईंट से कूचा, इसके बाद उसी के शर्ट से उसके गला दबा दिया गया।
मृतक के पिता मंशाराम यादव ने हत्या का आरोप लगाते हुए तहरीर दी। थानाध्यक्ष अंजनी कुमार राय ने पुलिस अधीक्षक को घटना की जानकारी दी। पुलिस अधीक्षक वृंदा शुक्ला ने मौके पर पहुंच कर जांच की।
बौंडी पुलिस को जल्द ही घटना के खुलासे के निर्देश दिया। थानाध्यक्ष अंजनी कुमार राय ने बताया कि एक महिला को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी
Leave a Reply