Advertisement

बीकानेर-पढ़े ज़िले से सभी खबरें एक साथ-

न्यूज़ रिपोर्टर मनोज श्री डूंगरगढ़ 1 मई बुधवार
1.देर रात को बड़ा बाजार में लगी भंयकर आग-
बीकानेर शहर के भीड़भाड़ वाले क्षेत्र में मंगलवार देर रात एक दुकान में आग लग गई। आग इतनी जल्दी फैली कि दो मंजिल को जलाकर राख कर दिया। इन दोनों मंजिलों में अधिकांश सामान जलकर राख हो गया। इसमें एक किराना की दुकान का स्टोर था तो दूसरा एक बैंड कंपनी का ऑफिस था। सूचना देने के काफी देर बाद पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग तो बुझाई लेकिन देरी के कारण नुकसान ज्यादा हुआ।
2.बेखौफ चोर दे रहे वारदातों को अंजाम, पुलिस की उदासीनता से बढ़ रहे मामले-
खाजूवाला उपखण्ड क्षेत्र में लगातार चोरी की वारदातें बढ़ रही है। इससे लोग चिंतित हैं। साथ ही पुलिस की कार्यशैली व आमजन में सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं। बेखौफ चोर अब तक पुलिस की पकड़ में नहीं आए हैं। गौरतलब है कि पिछले एक पखवाड़े में उपखण्ड क्षेत्र के गांव 3 पीएचएम, 3 केजेडी और खाजूवाला के वार्ड नंबर पांच में दिनदहाड़े लूट करने का प्रयास किया। अब एक केजेडी में भी चोरी की वारदातें सामने आई हैं। चोर घरों से आभूषण और नकदी पर हाथ साफ कर रहे हैं, लेकिन चोरों को पकड़ने में सफल नहीं हो पाई है जिससे लोगों का पुलिस के प्रति विश्वास कम हो रहा है। पुलिस की निष्क्रिय भूमिका को लेकर चिंता व भय की स्थिति बनी है। स्थानीय लोगों ने पुलिस अधिकारियों से चोरों को गिरफ्तार करने के लिए कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है। खाजूवाला थाने की स्थिति पर नजर डालें, तो यह थाना नफरी के अभाव में जूझ रहा है। अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए थाने में पर्याप्त जाब्ता नहीं है, जिससे बढ़ती अपराधिक घटनाएं पर अंकुश लगाने में कठिनाई हो रही है। थाने में पुरानी गाड़ियों की हालत खस्ता है और बिल्कुल खटारा हो गए हैं। इनसे पीछा करने पर अपराधियों तक पहुंच नहीं पाते है। अपराधियों के पास नए व लग्जरी वाहन होते हैं, जिससे अपराधी बचने में कामयाब हो रहे हैं।
3.ग्रामीणों के फोटो के साथ किए अश्लील कमेंट, सरपंच ने दर्ज करवाया मामला-
श्रीगंगानगर। जिले के एक गांव के ग्रामीणों के फोटो के साथ अश्लील कमेंट करने का मामला सामने आया है। गांव के करीब 60 से 70 लोगों के फोटो का उपयोग करते हुए एक फेसबुक अकाउंट पर अश्लील कमेंट किए गए हैं। ग्रामीणों को जब इसकी जानकारी मिली तो उन्होंने फेसबुक अकाउंट बनाने वाले के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। पुलिस ने थाने में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। यह अकाउंट बनाने वाले व्यक्ति का पता लगाया जा रहा है। इसके बाद इस मामले में स्थिति स्पष्ट हो पाएगी। इस संबंध में सरपंच ने मामला दर्ज करवाया है। इसमें कहा गया कि वर्ष 2020 की एक जनवरी को रोहित नाम के व्यक्ति ने फेसबुक अकाउंट बनाया और उस पर गांव के कुछ लोगों के फोटो अश्लील कमेंट के साथ डाल दिए। ग्रामीणों को इसकी जानकारी मिली तो उन्होंने इस पर आपत्ति जताते हुए संबंधित का पता लगाने का प्रयाया। इस बारे में जब जानकारी नहीं मिल पाई तो सरपंच ने फेसबुक आईडी के नाम वाले व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज करवा दिया।
4.कार ने बाइक सवार को मारी टक्कर, बुजुर्ग की मौत-
सदर थाना इलाके में मंगलवार को एक कार ने बाइक को टक्कर मार दी, जिससे बाइक सवार बुजुर्ग की मौत हो गई। इस संबंध में मृतक के बेटे रामपुरा बस्ती गली नंबर 18 निवासी लक्ष्मणराम भाट ने कार चालक के खिलाफ दुर्घटना का मामला दर्ज कराया है। सदर पुलिस के अनुसार परिवादी ने बताया कि उसके पिता सीताराम भाट व भाई रतनराम बाइक से काम पर जा रहे थे। करीब साढ़े नौ बजे सांगलपुरा फांटे पर तेज रतार से आई बाइक ने कार को टक्कर मार दी, जिससे उसके पिता व भाई रतनराम घायल हो गए, जिन्हें पीबीएम अस्पताल के ट्रोमा सेंटर ले गए, जहां सीताराम को मृत घोषित कर दिया।
5.गश्त करके लौट रहे जेलर से तीन बंदियों ने की मारपीट-
जेल में तीन बंदियों ने मिलकर एक जेलर पर हमला कर दिया। जेलर को धक्का देकर जमीन पर गिराया और बाद में उसके गाल पर चांटे मारे गए। अचानक हुए इस हमले से जेलर संभल पाता, उससे पहले हमला कर दिया। आसपास घूम रहे अन्य बंदियों और जेल प्रहरियों ने बीच बचाव करके हमला करने वाले बंदियों को वहां से हटाया। इस सम्बन्ध में जेलर सुरजनारायण सोनी ने बीछवाल थाने में तीनों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार को जेल के खुले मैदान में ये घटना हुई। जेलर सुरजनारायण सोनी गश्त कर रहे थे। इसी दौरान तीन बंदी मोहम्मद समीर, अफरीद उर्फ गोली खान और साले मोहम्मद जेल की अस्पताल से लौट रहे थे। इन लोगों ने सुरज नारायण को धक्का देकर नीचे गिरा दिया और चांटे मारे। इस दौरान दो जनों ने हमला किया, जबकि तीसरा बंदी वहां खड़ा रहा। अचानक हुए इस हमले के बाद आसपास काम में लगे दूसरे बंदियों प्रहरियों ने पहुंचकर जेलर और बंदियों को अलग किया। सुरजनारायण की कद काठी मजबूत होने के कारण तीनों बंदी मिलकर भी ज्यादा चोट नहीं पहुंचा सके। बाद में बीछवाल थाने में तीनों के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है!
6.पूर्व नियोजित साजिश, युवकों ने की रॉयल्टी नाके पर लूट, मामला दर्ज
पूर्व नियोजित साजिश के तहत एकराय होकर आए दो युवकों द्वारा रॉयल्टी नाके पर लूट करने का मामला सामने आया है।इस संबंध में पांचू थाने में दो आरोपियों के विरुद्ध मामला दर्ज करवाया गया है। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार पार्वतीसर, चूरू निवासी विक्रमंसिह पुत्र लक्ष्मणसिंह राजपुत की ओर से दी गई लिखित रिपोर्ट में आरोप है कि जसरासर निवासी महेन्द्र और सुभाष ने रॉयल्टी नाका जांगलु पर कर्मचारी विकास को जान से मारने की धमकी देकर 35 हज़ार 500 रुपए लुट लिए। पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!