थाना बिजनौर द्वारा गठित पुलिस टीम द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 120/2024 धारा 342/376 भादवि व 3(2) (V) एससी / एसटी एक्ट का अभियुक्त ज्ञानेन्द्र अग्निहोत्री उर्फ मोनू पुत्र श्री रामशंकर अग्निहोत्री निवासी ग्राम व पोस्ट रेबाडी थाना कल्याणपुर जनपद फतेहपुर हालपता म0नं0 70 को-आपरेटिव सोसाइयटी कीर्ति बिहार कालोनी थाना बिजनौर लखनऊ उम्र करीब 32 वर्ष को गिरफ्तार किया गया। अग्रिम विधिक कार्यवाही अमल में लायी जा रही है।
घटना का संक्षिप्त विवरणः-
थाना बिजनार, जनपद लखनऊ (उत्तर प्रदेश)
दिनांक 27/04/2024 को वादिनी की तहरीर बावत अभियुक्त ज्ञानेन्द्र कुमार अग्निहोत्री उर्फ मोनू पुत्र अज्ञात निवासी पुष्पेन्द्र नगर बिजनौर थाना बिजनौर लखनऊ द्वारा वादिनी की 19 वर्षीय पुत्री को पंखा लेने के बहाने से अपने कमरे में ले जाना व उसके साथ बलात्कार करने के सम्बन्ध में थाना बिजनौर पर मु0अ0सं0 120/2024 धारा 342/376 भादवि व 3(2) (V) एससी / एसटी एक्ट बनाम ज्ञानेन्द्र कुमार अग्निहोत्री उर्फ मोनू पुत्र अज्ञात निवासी पुष्पेन्द्र नगर बिजनौर थाना बिजनौर लखनऊ पंजीकृत किया गया जिसकी सूचना पाते ही बिजनौर पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए 24 घंटे के अन्दर अभियुक्त ज्ञानेन्द्र अग्निहोत्री उर्फ मोनू पुत्र श्री रामशंकर अग्निहोत्री निवासी ग्राम व पोस्ट रेबाडी थाना कल्याणपुर जनपद फतेहपुर हालपता म0नं0 70 को-आपरेटिव सोसाइयटी कीर्ति बिहार कालोनी थाना बिजनौर लखनऊ उम्र करीब 32 वर्ष को थाना बिजनौर के कमलापुर तिराहे के पास से समय 11.40 बजे गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया।
जनपद
अभियुक्त का नाम व पताः-
1- ज्ञानेन्द्र अग्निहोत्री उर्फ मोनू पुत्र श्री रामशंकर अग्निहोत्री निवासी ग्राम व पोस्ट रेबाडी थाना कल्याणपुर जनपद फतेहपुर हालपता म0नं0 70 को-आपरेटिव सोसाइयटी कीर्ति बिहार कालोनी थाना बिजनौर लखनऊ उम्र करीब 32 वर्ष
अपराध की प्रकृतिः-
अभियुक्त द्वारा वादिनी की 19 वर्षीय पुत्री के साथ बलात्कार करना।
अभियोगः-
1-मु0अ0सं0 120/2024 धारा 342/376 भादवि व 3 (2) (V) एससी/एसटी एक्ट थाना बिजनौर लखनऊ
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम
1- प्रभारी निरीक्षक श्री अरविन्द कुमार राणा थाना बिजनौर लखनऊ
Leave a Reply