
बिनावर बिजली घर पर प्राइवेट लाइनमैन की ग्रामीण लाइन पर काम करते वक्त अचानक लगे करंट के कारण हालत गंभीर लाइनमैन
बिनावर बदायूं
जगदीश उम्र लगभग 38 से 40 के बीच लाइनमैन अपने निजी ग्राम सिकरोड़ी में ही कार्य कर रहा था तभी अचानक लाइन में करंट दौड़ जाने से लाइनमैन के सीने में करंट लग गया स्थानीय सूत्रों की माने तो लाइनमैन का सीना जल जल जाने के कारण लाइनमैन को तुरंत उपचार हेतु अस्पताल भेजा गया इस मामले में जेई सतीश चंद्र का कहना है=
. कि लाइनमैन बोलते हालत में भेजा गया है पूरे होश में है सीना जला हुआ है तथा स्थिति
में सुधार हेतु एंबुलेंस से बदायूं कर के लिए भेजा गया है तथा दुर्घटना कैसे हुई इसकी विभागीय की जांच की कराई जाएगी।
वही इस्थानी सूत्रों की माने तो एस.एस.ओ. जो उस समय ड्यूटी पर था 60+ हो गया है। तो विभाग उसे किस लालच के चलते सेवा मुक्त नही कर रहा यह भी जांच का विषय है।
तथा जब बिनावर फीडर अलग है तो बिनावर ग्रामीण और शहरी नाम से दो फीडर संशय बनते है तो बिनावर ग्रामीण का नाम बदल कर किसी अन्य नजदीकी ग्राम पर क्यों नही बदला गया। बिनावर बिजली विभाग पर लोगो की उंगलियां उठना शुरू है पिछले 1 साल में ये तीसरा हादसा लोगो में भय उत्पन्न कर रहा है।
ग्रामीणों का जानना यह भी जरूरी है कि आखिर यह जो पूरे प्राइवेट वाले लाइनमैन है इनकी नियुक्ति कौन करता है और उनके साथ होने वाले हादसे की जिम्मेदारी किसी पर डाली जाएगी।














Leave a Reply