Advertisement

कराहल-माँ अन्नपूर्णा देवी के दरबार मे चढाये झंडे लगाये मातारानी के जयकारें

http://satyarath.com/

माँ अन्नपूर्णा देवी के दरबार मे चढाये झंडे लगाये मातारानी के जयकारें

 

कराहल रिपोर्टर अमित कुमार शर्मा

माँ अन्नपूर्णा देवी के दरबार मे चल रहे भव्य मेले का हुआ समापन।

 

कराहल;- नवरात्रि के महापर्व पर कराहल वनांचल मे कराहल मुख्यालय से तीन किलोमीटर दूर स्थित माँ अन्नपूर्णा देवी के दरबार मे हर बर्ष की भांति इस बार भी भव्य मेले का आयोजन किया गया मेला सप्तमी से ग्यारस तक आयोजित किया गया। मेले का आयोजन जनपद पंचायत कराहल द्वारा किया जाता है इस बार मेले मे अन्य जिलो राज्यों से दुकानदारों ने आकर आकृषक दुकाने और झूले लगाये गये। आज मेले के आखिरी दिन मे माँ अन्नपूर्णा देवी के दरबार मे झंडा चढाये गये। आसपास के गावों से मातारानी के भक्तों के द्वारा हर बर्ष की भांति मातारानी के जयकारों के साथ माता के दरबार मे झंडा चढाये गये। माँ अन्नपूर्णा देवी के दरबार मे आज हजारों की संख्या मे भक्तों ने हाजिरी लगाई। इसबार मेले मे लाखों की संख्या मे भक्तों ने सिरकत की और मेले मे बच्चों के साथ झूलों का लुफ्त उठाया साथ ही अपनी आवश्यकता अनुसार सामान की खरीददारी की गई। मेले तक पहुंचने हेतु शिवपुरी एवम् श्योपुर के आॅटो चालकों ने सेवायें दी। पुलिस प्रशासन का मेले मे सराहनीय सहयोग रहा।

https://satyarath.com/

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!