गल्ले से पचास हजार उड़ाए,घटना सीसीटीवी में कैद
संवाद सूत्र /रूपापुर
रूपापुर में चोरियों का सिलसिला रुकने का नाम नही ले रहा है।ऐसा ही एक मामला रविवार की दोपहर रूपापुर के हनुमानजी मंदिर के पास एक हार्डवेयर की दुकान में घटित हुआ है।जहां हार्डवेयर की दुकान से तीन लोगों ने गल्ले से 50 हजार रुपये निकाल लिए हैं।
रूपापुर निवासी अभिषेक शर्मा ने बताया है कि हनुमानजी मंदिर के पास उनकी हार्डवेयर की दुकान है।रविवार को वह अपने छोटे बेटे अभिनव को दुकान पर बैठाकर घर मे अंदर खाना खाने चले गए थे।इतने में तीन अनजान बाइक सवार लोग दुकान पर आए और उनके बेटे से मोविल आयल का डिब्बा दिखाने के लिए बोला।जब तक अभिनव मोविल का डिब्बा लेकर आया तब तक तीनो ने गल्ले में रखे 50 हजार नगदी पार कर फरार हो गए।
अभिषेक शर्मा ने आसपास के कई सीसीटीवी कैमरे भी चेक किये हैं उनमें चोरों की बाइक भी दिख रही है।अभिषेक के पड़ोस के ही एक दुकानदार ने बताया की उनके यहां भी वही तीनों खाद लेने के लिए मोलभाव कर रहे थे और अपने को सवायजपुर क्षेत्र का रहने वाला बता रहे थे।