Advertisement

महराजगंज : पूर्व मंत्री अमरमणि त्रिपाठी की संपत्ति हुई कुर्क।

www.satyarath.com

satyarath.com

• पूर्व मंत्री अमरमणि त्रिपाठी की संपत्ति हुई कुर्क

satyarath.com

☞ 23 वर्ष पूर्व अपहरण मामले में की गई कार्रवाई

☞ संपत्ति कुर्क करने के लिए नौतनवा पहुंची थी बस्ती पुलिस

☞ बस्ती एमपी – एमएलए कोर्ट ने तीन माह पूर्व अमरमणि त्रिपाठी को फरार घोषित किया था

बस्ती के व्यापारी धर्मराज मद्धेशिया के पुत्र राहुल मद्धेशिया के अपहरण के 23 वर्ष पूर्व के मामले में फरार चल रहे उत्तर प्रदेश के पूर्व मंत्री अमरमणि त्रिपाठी के नौतनवा स्थित आवास पर शनिवार को बस्ती पुलिस उनकी संपत्ति कुर्क करने पहुंची।नौतनवा पुलिस और प्रशासन की मौजूदगी में संपत्ति कुर्क करने की कार्रवाई की गई।जिलाधिकारी की ओर से नियुक्त नायब तहसीलदार नौतनवा को कुर्क संपत्ति का रिसीवर बनाया गया है।

राहुल मद्धेशिया के अपहरण मामले में बस्ती एमपी – एमएलए कोर्ट ने पूर्व मंत्री अमरमणि त्रिपाठी को फरार घोषित कर रखा है।कोर्ट ने बस्ती प्रशासन को अमरमणि त्रिपाठी की देश में मौजूद संपत्ति का ब्योरा इकट्ठा कर कुर्क करने का सख्त निर्देश दिया है।

इसी मामले में शनिवार को बस्ती कोतवाली निरीक्षक अनिल कुमार यादव, उपनिरीक्षक जयप्रकाश पांडेय के साथ नौतनवा स्थित अमरमणि त्रिपाठी की संपत्ति कुर्क करने नौतनवा पुलिस एवं तहसील प्रशासन के सहयोग से नौतनवा पहुंचे।राजस्व विभाग के कर्मचारियों ने पूर्व मंत्री के नाम कोई भी संपत्ति अभिलेखों में दर्ज होने से इनकार कर दिया।

हालांकि बस्ती पुलिस ने पूर्व मंत्री के नौतनवा आवास का कुछ भाग 81 बी,नौतनवा नौतनवा नगर पालिका के द्वारा दिए गए आख्या के ब्योरे के मुताबिक कुर्क करने की कार्रवाई कर लौट गई।इस दौरान एसडीएम नौतनवा नंदप्रकाश मौर्य,पुलिस क्षेत्राधिकारी नौतनवा जयप्रकाश त्रिपाठी,तहसीलदार नौतनवा के साथ नौतनवा और सोनौली कोतवाली पुलिस के अलावा भारी पुलिस बल मौजूद रही।

पूर्व मंत्री अमरमणि त्रिपाठी को एमपी – एमएलए कोर्ट ने फरार घोषित किया है

बस्ती के व्यापारी धर्मराज मद्धेशिया के पुत्र राहुल मद्धेशिया का 06 दिसंबर 2001 को अपहरण कर लिया गया था।घटना के कुछ ही देर बाद तत्कालीन विधायक अमरमणि त्रिपाठी के लखनऊ आवास से,पुलिस ने राहुल मद्धेशिया को बरामद कर लिया था।बस्ती की सप्तम अपर जिला एवं एमपी – एमएलए कोर्ट ने पेश न होने पर तीन माह पहले,पूर्व मंत्री अमरमणि त्रिपाठी को फरार घोषित किया था।

नंदप्रकाश मौर्य: उपजिलाधिकारी नौतनवा

कोर्ट के आदेश पर बस्ती पुलिस अमरमणि त्रिपाठी की संपत्ति कुर्क करने नौतनवा पहुंची थी।नौतनवा तहसील प्रशासन ने पुलिस के साथ पहुंच कर शास्त्रीनगर स्थित उनके एक मकान को कुर्क करते हुए सील कर दिया है।मकान पर नोटिस भी चस्पा कर दिया गया है।

सत्यार्थ वेब न्यूज

शिवरतन कुमार गुप्ता “राज़”

महराजगंज

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!