सत्यार्थ न्यूज से संवाददाता ललित नामदेव की रिपोर्ट
•थाना कोतवाली पुलिस द्वारा 10 अभियुक्तगण को मकान के अन्दर जुआ खेलते हुये किया गया गिरफ्तार
• अभियुक्तों के कब्जे से 1,65,455/- रुपये व अन्य सामाग्री हुयी बरामद
ललितपुर । अपर पुलिस महानिदेशक कानपुर जोन कानपुर एवं पुलिस उपमहानिरीक्षक झाँसी परिक्षेत्र झाँसी के निर्देशन में पुलिस अधीक्षक ललितपुर मो0 मुश्ताक के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक ललितपुर अनिल कुमार एवं क्षेत्राधिकारी सदर अभय नारायण राय के निकट पर्यवेक्षण में जनपद में अपराध एवं अपराधिक गतिविधियों की रोकथाम एवं जुआ/सट्टा पर अकुंश लगाने जाने अभियान के क्रम में आज दिनांक 06.04.2024 को थाना कोतवाली पुलिस टीम द्वारा मूखबिर की सूचना पर अभियुक्त जगदीश चौरसिया के मकान मुहल्ला तालाबपुरा मे कुछ व्यक्ति हार जीत की बाजी लगाकर जुआ खेल रहे है मुखबिर खास की सूचना पर यकीन कर बताये स्थान मुहल्ला तालाबपुरा स्थित जगदीश चौरसिया के मकान से अभियुक्तगण-1-जगदीश चौरसिया 2. सौरभ जैन 3. प्रसन्न कुमार जैन,4- मुकेश कुमार तमिया,-5- अमन द्विवेदी 6- राजेश जैन 7- विपिन पाण्डेय 8- आशीष जैन 9- अमित कुमार जैन 10- राहुल तिवारी को दिनांक -06.04.2024 को हिरासत पुलिस मे लिया गया अभियुक्तगण उपरोक्त को मकान पर हार जीत की बाजी लगाकर ताश पत्तो से जुआ खेलते हुये गिरफ्तार कर नियमानुसार थाना लाकर दाखिल किया । थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 259/2024 धारा 3/4 सार्वजनिक जुआ अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है ।
गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम पता:
01- जगदीश चौरसिया पुत्र स्व0 लक्ष्मी नारायण चौरसिया उम्र 52 वर्ष निवासी 33, तालाबपुरा थाना कोतवाली जनपद ललितपुर
02. सौरभ जैन पुत्र सुरेन्द्र कुमार जैन उम्र 36 वर्ष निवासी 540, तालाबपुरा थाना कोतवाली ललितपुर
03. प्रसन्न कुमार जैन पुत्र स्व0 रत्न चन्द्र जैन उम्र 57 वर्ष निवासी 205 पुलिस चौकी सिविल लाइन के पास थाना कोतवाली जनपद ललितपुर
04- मुकेश कुमार तमिया पुत्र स्व0 प्रकाश नारायण सोनी उम्र 48 वर्ष निवासी 609 तालाबपुरा थाना कोतवाली जनपद ललितपुर
05- अमन द्विवेदी पुत्र राधे श्याम द्विवेदी उम्र 43 वर्ष निवासी 620,रावतयाना गोविन्द नगर थाना कोतवाली जनपद ललितपुर
06- राजेश जैन पुत्र स्व0 राजकुमार जैन उम्र 46 वर्ष निवासी 272/2 तालाबपुरा थाना कोतवाली जनपद ललितपुर
07- विपिन पाण्डेय पुत्र गौरी शंकर पाण्डेय उम्र 54 वर्ष निवासी 218 वंशीपुरा, इलाइट चौराहा के पास थाना कोतवाली जनपद ललितपुर
08- आशीष जैन पुत्र समत कुमार जैन उम्र 44 वर्ष निवासी 36 तालाबपुरा थाना कोतवाली जनपद ललितपुर
09- अमित कुमार जैन पुत्र निर्मल कुमार जैन उम्र 45 वर्ष निवासी 147 तालाबपुरा थाना कोतवाली जनपद ललितपुर
10- राहुल तिवारी पुत्र घासीराम तिवारी उम्र 35 वर्ष निवासी 102 सरदारपुरा थाना कोतवाली ललितपुर
बरामदगी का विवरण
1. अभि0गण की जामा तलाशी से 11555/- रू0
2. मालफड 153900/- रू0 व पीली / सफेद धातू के आभूषण वजन कुल-211.9 ग्राम व 04 सेट ताश पत्ता कुल -208 ताश पत्ते
3. 11 अदद मोबाइल फोन भिन्न-2 कम्पनियो के
4. 05 अदद मो0सा0 / स्कूटी
पूछताछ का विवरण-
अभियुक्त जगदीश ने पूछतांछ करने पर बताया कि साहब मैं अपने घर पर जुआ खिलवाता हूँ तथा सभी से फोन पर बात करके सभी लोगों को अपने घर पर बुला लेता था तथा अपने घर पर जुआ खिलवाने के लिये प्रति व्यक्ति 400 से 500 रुपये लेता था । पहले भी हम लोग जुआ खेलते रहे हैं कल भी हम लोग जुआ खेल रहे थे । और आप लोगो ने हम सबको पकड़ लिया । साहब हमसे गलती हो गयी हमे मांफ कर दीजिये ।
गिरफ्तार करने वाली टीम –
1. प्र0नि0 श्री शशिभूषण थाना कोतवाली ललितपुर
2. निरीक्षक श्री जनार्दन यादव थाना कोतवाली ललितपुर
3. उ0नि0 संजय सिंह थाना कोतवाली ललितपुर
4. उ0नि0 अनुराग शर्मा थाना कोतवाली ललितपुर
5. उ0नि0 विनीत कुमार सिंह थाना कोतवाली ललितपुर
6. उ0नि0 देवराज मौर्य थाना कोतवाली ललितपुर
7. हेका0 बृजबिहारी सेंगर थाना कोतवाली ललितपुर
8. हेका0 सुमित कुमार थाना कोतवाली ललितपुर
9. हेका0 राघवेन्द्र पाल थाना कोतवाली ललितपुर
10. आरक्षी अभिषेक द्विवेदी थाना कोतवाली ललितपुर
11. आरक्षी अंकित कुमार थाना कोतवाली ललितपुर
12. आरक्षी कान्ता कुमार थाना कोतवाली ललितपुर
13. आरक्षी विक्रम सिंह थाना कोतवाली ललितपुर