लोकेशन वृंदावन
पत्रकार अरविंद उपाध्याय
वृंदावन में अटला चुंगी पर एकादशी के चलते लगा भीषण जाम
आज दिनांक 4 अप्रैल 2024 को वृंदावन में लगा भीषण जाम जिस स्कूल जाने वाले बस में बैठे-बच्चे एंबुलेंस में जाने वाले बीमार लोग सभी को अच्छी खासी परेशानी हुई जाम की स्थिति यह बनी हुई थी कि लोग रोड पर करने में भी असमर्थ थे आज परिक्रमा चल रही थी जिसके चलते बुरी तरह जाम लग गया दोनों तरफ बहुत लंबी-लंबी लेने लग गई पुलिस का प्रशासन भी नाकाम होता दिख रहा था लाइन इतनी लंबी थी की स्कूल के बच्चे भी स्कूल जाने में काफी लेट हो रहे थे बालकृष्ण स्कूल की अध्यापिका शशि ने बताया कि वह लगभग आधे घंटे से जाम में फंसे हुए हैं वह बच्चे लेने के लिए आए थे बस में बैठे हुए बच्चे जाम में फंस गए जाम की स्थिति बहुत भयानक थी लोगों की मांग है के अटला चुंगी पर परिक्रमणशियों के लिए पुल बनाया जाना चाहिए