जौनपुर से जिला ब्यूरो अमन विश्वकर्मा की रिपोर्ट
जनपद-जौनपुर
लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 को सकुशल एवं शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराये जाने के दृष्टिगत वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल यूनिवर्सिटी में बनने वाले मतगणना स्थल, पार्टी रवानगी स्थल, स्ट्रांग रूम आदि का निरीक्षण कर की गई तैयारियों का जायजा लिया गया।

स्ट्रांग रूम और उसकी सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में विस्तार से जानकारी लेते हुए निर्देशित किया कि शीघ्र अतिशीघ्र शत-प्रतिशत तैयारियां पूर्ण कर ली जाए। निर्देश दिया कि स्ट्रांग रूम से संबंधित सभी कक्षों को सुव्यवस्थित कर लिया जाए। इसके साथ ही परिसर की नियमित साफ-सफाई और प्रकाश व्यवस्था, बैरिकेडिंग तथा खिड़की दरवाजे सहित सभी प्रकार की व्यवस्था सुदृढ़ की जाए।
अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) को निर्देशित किया गया कि रूट प्लान तैयार करते हुए वाहन पार्किंग की व्यवस्था भी सुनिश्चित की जाए। निर्वाचन ड्यूटी में तैनात कार्मिकों के लिए पेयजल सहित सभी मूलभूत व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाए और उन्हें किसी भी प्रकार की समस्या न हो।

















Leave a Reply