जौनपुर से जिला ब्यूरो अमन विश्वकर्मा की रिपोर्ट
जनपद-जौनपुर
क्षेत्र-नरहन
जनता दर्शन के दौरान ग्राम नरहन तहसील केराकत के निवासी सत्यवानगिरी सूबेदार मेजर द्वारा खडंजे के विवाद के सम्बन्ध में प्रार्थना पत्र दिया गया
उनके द्वारा बताया गया कि खड़ंजे/रास्ते को लेकर काफी लम्बे समय से पड़ोसियों के साथ विवाद चल रहा है, प्रार्थना पत्र का संज्ञान लेते हुए तत्काल उपजिलाधिकारी, जिलापंचायत राज अधिकारी तथा सहायक अभियंता आर०ई०डी० की संयुक्त टीम गठित कर स्थलीय एवं अभिलेखी निरीक्षण कराया गया तथा मौके पर दोनों पक्षो से वार्ता कर समस्या का समाधान किया गया। मौके पर रास्ता आम जनमानस हेतु चालू है।















Leave a Reply