रिपोर्टर प्रशांत शाक्य
स्थान- भिंड
35 वर्षो से एक ही संस्था में सेवा देकर किया अपना कार्यकाल पूर्ण,भावभीनी विदाई हुई
लहार..विकासखंड लहार के अंतर्गत शासकीय माध्यमिक विद्यालय लपबाह में पदस्थ उच्च श्रेणी शिक्षक हरकिशन शाक्य ने अपने कार्यकाल मे 35 वर्षो से लगातार एक ही विद्यालय में पदस्थ रहकर सुचारु रूप से नियमित अध्यापन कार्य कराया और आज 62 वर्ष की आयु पूर्ण करने पर विद्यालय परिवार द्वारा भव्य विदाई समारोह का आयोजन किया गया,जिसमे मुख्य अतिथि के रूप से विकाशखण्ड शिक्षा अधिकारी लहार आर.बांगरे जी,खण्ड श्रोत समन्वयक लहार अजय कुमार झा और ब्लॉक सह समन्वयक जानकी नंदन समाधिया प्रमुख रूप से उपस्थित रहे,विदाई समारोह के अवसर पर विकाशखण्ड शिक्षा अधिकारी लहार बांगरे जी द्वारा अपने उध्बोधन में कहा कि इतने लम्बे कार्यकाल में एक ही विद्यालय में अध्यापन कार्य कराना बहुत ही प्रसंशनीय है, और विद्यालय में शाक्य जी की नियमितता , नियमितअध्यापन कार्य और बच्चो के प्रति प्यार एबम स्नेह से ही यह सम्भव हो पाया है और इसी का परिणाम है कि आज उनके विदाई समारोह में इतनी बड़ी संख्या में बच्चे,शिक्षक,शिक्षिकायेंग्रामीण महिला,पुरूष और जनप्रतिनिधि एकत्रित हुये है,विदाई समारोह में संस्था के प्रभारी प्रधानाध्यापक अनूप शर्मा के द्वारा शाक्य जी को शाल श्रीफल और रामायण भेटकर सम्मानित किया गया,साथ ही उपस्थित सभी स्टाफ और ग्रामीणों के द्वारा भी माल्यार्पण, तिलक और उपहार भेट कर उन्हें सम्मानित किया गया,विदाई समारोह के अवसर पर प्रमुख रूप से सरपंच लपबाह अरविन्द शर्मा, उपसरपंच संतोष सिंह राठौर,पंच पुरुषोत्तम ब्यास,पान सिंह सेंगर (दद्दा), पूर्व प्रधानाध्यापक हरीशंकर आर्य ,नीरज चतुर्वेदी, अखिलेश जादौन,ओमप्रकाश रायपुरिया,रामलखन गौतम,और दिलीप सिंह कुशबाह सहित प्राथमिक विद्यालय एबम आंगनबाड़ी का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।
















Leave a Reply