Advertisement

सोनभद्र -24 जनवरी को साहित्य दर्शन पुस्तक का विमोचन एवं कवि सम्मेलन का आयोजन

24 जनवरी को साहित्य दर्शन पुस्तक का विमोचन एवं कवि सम्मेलन का आयोजन

– कचहरी परिसर स्थित सोनभद्र बार एसोसिएशन सभागार में होगा कार्यक्रम

 

सोनभद्र /सत्यनारायण मौर्य/संतेश्वर सिंह

सोनभद्र। शहीद स्थल करारी, साहित्य दीप संस्थान एवं दयानंद साहित्य संस्था के तत्वावधान में शनिवार 24 जनवरी को दोपहर 2 बजे कचहरी स्थित सोनभद्र बार एसोसिएशन सभागार में सम्मान समारोह, कवयित्री चंद्रलेखा सिंह की तीसरी पुस्तक साहित्य दर्शन का विमोचन व कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया है। जिसमें शारिक मखदूम फूलपुर प्रयागराज, शिवदास चंदौली, प्रकाश मिरजापुरी, धर्म देव चंचल अहरौरा, रामनरेश पाल वाराणसी के अलावा जनपद के लब्धप्रतिष्ठ कवियों का काव्य पाठ होगा। नवनिर्वाचित सोनभद्र बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अशोक प्रसाद श्रीवास्तव एडवोकेट व महामंत्री योगेश कुमार दिवेदी एड का अभिनंदन होगा। गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में उक्त आयोजन किया गया है । उक्त आशय की जानकारी प्रदुम्न त्रिपाठी एडवोकेट ने दी है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!