लोकेशन मैनपुरी
नेत्रपाल श्रीवास्तव ब्यूरो चीफ मैनपुरी
जिलाधिकारी अंजनी कुमार सिंह निर्देशित कियाबिना फिटनेस नहीं चलेंगे स्कूली वाहन, लापरवाही पर सीधे रद्द होंगे ड्राइविंग लाइसेंस

जनपद मैनपुरी जिलाधिकारी अंजनी कुमार सिंह ने जिला सड़क सुरक्षा समिति एवं जिला विद्यालय यान-परिवहन समिति की बैठक में सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी, पुलिस विभाग के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि किसी भी विद्यालय में कोई भी वाहन बिना फिटनेस के संचालित न हो, अपंजीकृत वाहनों से स्कूली बच्चों को लाने-ले जाने का कार्य न हो, विद्यालय प्रबन्धन वाहन चालकों के चरित्र, स्वास्थ्य परीक्षण समय-समय पर करायें, प्रत्येक विद्यालय में रोड सेफ्टी क्लब का गठन किया जाए, विद्यालयों में नियमित रूप से छात्रों के मध्य सड़क सुरक्षा पर आधारित विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित करायीं जाएं। उन्होंने बैठक में उपस्थित निजी विद्यालयों के संचालकों, प्रबंधकों से कहा कि बच्चों को विद्यालय लाने हेतु बस सुविधा की उपलब्धता उचित किराए पर सुनिश्चित करायें साथ ही अभिभावकों को अनफिट, डग्गेमार वाहनों से बच्चों को विद्यालय न भेजने के लिए प्रेरित करें। उन्होंने विद्यालय प्रबंधकों से कहा कि अभिभावकों से संवाद कर 18 वर्ष से कम आयु के बच्चों को वाहन उपलब्ध न करने के लिए प्रेरित करें साथ ही विद्यालयों के आस-पास सुबह-शाम दोनों समय निगरानी रखें यदि कोई अनाधिकृत वाहन बच्चों को विद्यालय लायें तो इसकी सूचना ए.आर.टी.ओ. को उपलब्ध करायें, ए.आर.टी.ओ. नियमों की अनदेखी कर विद्यालयों के बच्चों को लाने-ले जाने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध सीजर की कार्यवाही करें।
श्री सिंह ने अप्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि निरंतर जागरूकता कार्यक्रमों के बावजूद सड़क दुर्घटनाओं में आशा के अनुरूप कमी नहीं आ रही है, जनपद में रॉन्ग साइड ड्राइविंग के कारण मार्ग दुर्घटनाएं अधिक हो रही है। उन्होंने परिवहन, पुलिस विभाग के अधिकारियों को आदेशित करते हुए कहा कि यातायात नियमों का पालन न करने वालों के विरुद्ध कठोरतम कार्यवाही करें, सड़क के किनारे किये गये अतिक्रमण को तत्काल हटवाया जाये, राष्ट्रीय राजमार्ग, एक्सप्रेस-वे पर रात्रि में रोड के किनारे कोई वाहन खड़ा न हो, एनएचएआई, यूपीडा के अधिकारी सुनिश्चित करें। रोड ऑनिंग एजेंसियां एन.एच.ए.आई., यूपीडा द्वारा पेट्रोलिंग, एंबुलेंस, क्रेन, फायर ब्रिगेड की तत्काल व्यवस्था की जाये, सड़क के किनारे झाड़ियों को साफ कराया जाए, पुलिस, परिवहन विभाग के अधिकारी प्रभावी प्रवर्तन कार्य करें, रॉन्ग साइड ड्राइविंग, शराब पीकर वाहन चलाने वालों, वाहन चलाते समय मोबाइल का प्रयोग करने वालों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जाए, नियमों की अनदेखी करने वालों के ड्राइविंग लाइसेंस निरस्त किए जाएं, ओवर स्पीड, बिना सीट-बेल्ट, हेलमेट के वाहन चलाने वालों के विरूद्ध कठोर कार्यवाही कर जुर्माना वसूला जाये। उन्होंने जानकारी करने पर पाया कि 15 जनवरी तक जनपद में 20 सड़क दुर्घटनाएं घटित हुईं, जिसमें 07 व्यक्तियों को अपनी जान गवांनी पड़ी जबकि गत वर्ष माह जनवरी में 15 जनवरी तक 22 दुर्घटनाएं घटित हुयीं, जिसमें 16 व्यक्तियों को अपनी जान गंवानी पड़ी।
ए.आर.टी.ओ. शिवम यादव ने बताया कि माह दिसम्बर 2025 तक ओवर स्पीड पर 328, बिना हेलमेट के दुपहिया वाहन चलाने पर 39404, बिना सीट बैल्ट पर 2922, रोंग साइड पर 1977, मोबाइल का प्रयोग करने पर 529, नशे की हालत में वाहन चलाने पर 19, यात्री वाहन, स्कूली वाहन, ऑटो, टैम्पो, ई-रिक्शा में ओवर लोडिंग पर 41, माल वाहनों में ओवर लोडिंग पर 354 वाहनों के विरूद्ध कार्यवाही की गयी, ब्लैक स्पॉट के सम्बन्ध में अधिशाषी अभियंता लोक निर्माण ने बताया कि जनपद में चिन्हित 02 ब्लैक स्पॉट में से 01 पर कार्य प्रारंभ है, दूसरे का ऑगणन भेजा जा चुका है, स्वीकृति के उपरांत वहां भी कार्य प्रारंभ कराया जायेगा। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी नेहा बंधु, अधिशाषी अभियंता लोक निर्माण ए.के. अरूण, धनुषधारी, जिला विद्यालय निरीक्षक सतीश कुमार, जिला बेसिक शिक्षाधिकारी दीपिका गुप्ता, एन.एच.ए.आई, यूपीडा के प्रतिनिधि, विभिन्न विद्यालयों के प्रबन्धक सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी आदि उपस्थित रहे।















Leave a Reply