लोकेशन मैनपुरी
नेत्रपाल श्रीवास्तव ब्यूरो चीफ मैनपुरी
जिलाधिकारी अंजनी कुमार सिंह ने की पर्यटन एवं संस्कृति विकास कार्यों की समीक्षा; 22 परियोजनाएं पूर्ण, 16 नई योजनाओं

जनपद मैनपुरी – जिलाधिकारी अंजनी कुमार सिंह ने जिला पर्यटन एवं संस्कृति परिषद की कार्यकारी समिति की बैठक में पर्यटन अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि पर्यटन एवं संस्कृति विभाग द्वारा जनपद के ऐतिहासिक एवं पुरातात्विक महत्व के जिन धार्मिक स्थलों, प्राचीन इमारतों के जीर्णोद्धार, पर्यटन विकास के कार्य कराये हैं, उसके प्रचार-प्रसार हेतु मुख्य स्थानों पर होर्डिंग लगाए जाएं ताकि आमजन को इसकी जानकारी मिल सके। उन्होंने जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला बेसिक शिक्षाधिकारी से कहा कि जनपद के कक्षा-06 से ऊपर के विद्यालयों में युवा पर्यटन क्लब का प्राथमिकता पर गठन कराकर सूचना पर्यटन अधिकारी को उपलब्ध करायें ताकि पर्यटन विभाग की योजना के तहत बच्चों को मुख्य पर्यटन स्थलों का निःशुल्क भ्रमण कराया जा सके। उन्होने समीक्षा के दौरान पाया कि जनपद के चिन्हित 06 वेटलेंड चिन्हित किये गये हैं, चिन्हित सहस, सहन, समान, कुर्रा, किरथुआ, सौज में ईको-टूरिज्म परियोजना के कार्य प्रस्तावित हैं।
श्री सिंह ने समीक्षा के दौरान पाया कि पर्यटन एवं संस्कृति विभाग द्वारा जनपद में 47 पुरातात्विक एवं धार्मिक महत्व के स्थलों के पर्यटन विकास, सौन्दर्यीकरण के कार्यों के सापेक्ष 22 परियोजनाओं पर कार्य पूर्ण हो चुका है, 25 परियोजनाआंे पर कार्य प्रगति पर है, सभी परियोजनाओं पर यू.पी.पी.सी.एल. द्वारा कार्य कराया जा रहा है, वित्तीय वर्ष 2025-26 हेतु मुख्यमंत्री पर्यटन स्थलों के विकास के तहत 16 परियोजनाएं प्रस्तावित की गयी हैं, जिसमें से 14 की स्वीकृति शासन स्तर से प्राप्त हो चुकी है, जिनके टेण्डर की प्रक्रिया संचालित है साथ ही पर्यटन विकास हेतु खप्पर वाले बाबा आश्रम मंदिर में अवस्थापना सुविधा, सहभागिता के तहत विधायक किशनी के प्रस्ताव को सम्मिलित किया गया है, योजनान्तर्गत 50 प्रतिशत धनराशि पर्यटन एवं संस्कृति विभाग एवं 50 प्रतिशत धनराशि जन-प्रतिनिधि की निधि से व्यय किये जाने का प्राविधान है, जनपद की सीमा मैनपुरी-फर्रूखाबाद बॉर्डर, बेवर-किशनी, फिरोजाबाद-मैनपुरी बॉर्डर पर सोथरा रोड, मैनपुरी-इटावा बॉर्डर पर करहल-सैफई के मध्य, कुरावली-एटा बॉर्डर पर उपर्युक्त स्थान पर, बेवर-छिबरामऊ बॉर्डर पर रू. 07 करोड़ की लागत से टूरिस्ट थीमेटिक गेट काम्प्लेक्स का निर्माण कार्य प्रस्तावित है।
उन्होंने बैठक के दौरान पर्यटन विभाग के अधिकारियों, कार्यदायी संस्था की अभियंता को निर्देशित करते हुए कहा कि जनपद में पर्यटन विकास के संचालित कार्यों को गति प्रदान कर समय से निर्माणाधीन कार्य तत्काल पूर्ण कराए जाएं, कार्यों की गुणवत्ता, मानकों पर विशेष ध्यान दिया जाए। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी नेहा बंधु, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. आर.सी. गुप्ता, वरिष्ठ कोषाधिकारी मनोज यादव, जिला विद्यालय निरीक्षक सतीश कुमार, उपायुक्त उद्योग उत्कर्ष चंद, जिला युवा कल्याण अधिकारी विकास यादव, जिला पर्यटन अधिकारी विशाल श्रीवास्तव, अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका बुद्धि प्रकाश सहित अन्य संबंधित अधिकारी आदि उपस्थित रहे।















Leave a Reply