Advertisement

सोनभद्र – * पुलिस अधीक्षक सोनभद्र द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन चुर्क में सैनिक सम्मेलन एवं क्राइम मीटिंग का आयोजन *

 

 

* पुलिस अधीक्षक सोनभद्र द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन चुर्क में सैनिक सम्मेलन एवं क्राइम मीटिंग का आयोजन *

 

सोनभद्र /सत्यनारायण मौर्य/संतेश्वर सिंह

आज दिनांक 20.01.2026 को पुलिस अधीक्षक सोनभद्र श्री अभिषेक वर्मा द्वारा अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण, कानून व्यवस्था सुदृढ़ बनाए रखने, लंबित मामलों के त्वरित निस्तारण तथा आमजन में सुरक्षा की भावना को और अधिक मजबूत करने के उद्देश्य से रिजर्व पुलिस लाइन चुर्क के कॉन्फ्रेंसिंग हॉल में सैनिक सम्मेलन एवं क्राइम मीटिंग का आयोजन किया गया।

 

*🔹 सैनिक सम्मेलन एवं शिकायत निस्तारण*

सर्वप्रथम आयोजित सैनिक सम्मेलन में अधीनस्थ पुलिसकर्मियों की समस्याओं एवं शिकायतों को सुना गया। सम्मेलन में प्राप्त शिकायतों के समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण हेतु संबंधित अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए गए। पुलिस अधीक्षक महोदय ने कहा कि पुलिसकर्मियों की समस्याओं का समाधान प्राथमिकता के आधार पर किया जाए, जिससे उनकी कार्यक्षमता एवं मनोबल में वृद्धि हो।

 

*🔹 लंबित विवेचनाओं एवं मामलों की समीक्षा*

तत्पश्चात जनपद में लंबित विवेचनाओं, अनसुलझे मामलों एवं विभिन्न प्रार्थना पत्रों की गहन समीक्षा की गई। सभी विवेचकों को निर्देशित किया गया कि विवेचनाओं का निष्पक्ष, पारदर्शी एवं साक्ष्य आधारित निस्तारण सुनिश्चित करें। गंभीर अपराधों में नामित अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी कर प्रभावी वैधानिक कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए।

 

*🔹 महिला एवं बालिका संबंधी अपराधों पर विशेष जोर*

मीटिंग में महिला एवं बालिकाओं से संबंधित अपराधों पर विशेष ध्यान देते हुए निर्देश दिए गए कि ऐसे मामलों में पूर्ण संवेदनशीलता, त्वरित कार्रवाई एवं कड़ाई से कानून का अनुपालन सुनिश्चित किया जाए। पीड़िताओं को शीघ्र न्याय एवं सुरक्षा प्रदान करने पर विशेष बल दिया गया।

 

*🔹 साइबर अपराध नियंत्रण एवं जन जागरूकता*

साइबर अपराधों की बढ़ती घटनाओं के दृष्टिगत ऑनलाइन ठगी, सोशल मीडिया अपराध, फर्जी कॉल, लिंक व अन्य डिजिटल अपराधों पर प्रभावी नियंत्रण हेतु रणनीति तैयार की गई। साथ ही आमजन को साइबर अपराधों से बचाव के लिए व्यापक जागरूकता अभियान चलाने के निर्देश दिए गए।

 

*🔹 गौ-तस्करी एवं पशु क्रूरता पर प्रभावी कार्रवाई*

जनपद में गौ-तस्करी एवं पशु क्रूरता से संबंधित अपराधों पर सख्त रुख अपनाने के निर्देश दिए गए। पुलिस अधीक्षक महोदय ने कहा कि इस प्रकार के अपराधों में संलिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध कठोर वैधानिक कार्रवाई सुनिश्चित की जाए तथा सीमावर्ती एवं संवेदनशील क्षेत्रों में विशेष सतर्कता बरती जाए।

 

*🔹 यातायात व्यवस्था सुदृढ़ करने के निर्देश*

यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने एवं सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के उद्देश्य से यातायात नियमों का कड़ाई से पालन कराने, हेलमेट व सीट बेल्ट अभियान चलाने तथा आमजन को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने के निर्देश दिए गए।

 

*🔹 थानों की आधारभूत सुविधाओं के सुधार हेतु निर्देश*

मीटिंग के दौरान पुलिस अधीक्षक सोनभद्र द्वारा जनपद के समस्त थानों पर स्थित मेस, बैरक एवं शौचालयों की स्थिति की समीक्षा की गई। थाना प्रभारियों को सख्त निर्देश दिए गए कि पुलिसकर्मियों के लिए उपलब्ध आवासीय एवं मूलभूत सुविधाओं को समयबद्ध रूप से दुरुस्त कराया जाए। साफ-सफाई, पेयजल, विद्युत एवं अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी तथा नियमित निरीक्षण कर अनुपालन सुनिश्चित किया जाए।

 

*🔹 कानून व्यवस्था एवं जन संवाद*

पुलिस अधीक्षक सोनभद्र ने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में पैदल गश्त बढ़ाएं, बीट व्यवस्था को और सुदृढ़ करें, जनता से नियमित संवाद स्थापित करें तथा अपराधों पर प्रभावी अंकुश लगाने के लिए ठोस एवं परिणाममुखी कदम उठाएं।

 

* उपस्थित अधिकारीगण*

मीटिंग में अपर पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय), समस्त क्षेत्राधिकारी, थाना प्रभारी एवं अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!