सात किलोमीटर दूर खलियारी पोखरा से निकाली गई शतचंडी महायज्ञ की कलश यात्रा
यज्ञ समापन पर एक सौ एक कन्याओं का होग मुख्यमंत्री सामुहिक विवाह योजना के तहत विवाह
सोनभद्र /सत्यनारायण मौर्य/संतेश्वर सिंह

खलियारी। नगवां ब्लाक क्षेत्र स्थित वैनी में दस दिवसीय शतचंडी महायज्ञ का आयोजन किया जा रहा है।जिसकी शुरुआत मंगलवार को वैनी से सात किलोमीटर दूर खलियारी पोखरा से हजारों की संख्या में महिलाओं ने कलश यात्रा लेकर किया।
यह शतचंडी महायज्ञ वर्षों पहले से लगातार नगवां ब्लाक प्रमुख आलोक सिंह और यज्ञ समिति के नेतृत्व में किया जा रहा है।यज्ञ में महान कथावाचकों द्वारा दिन रात में समयानुसार प्रवचन किया जाता है और राशलिला का भी आयोजन होता है।
यह शतचंडी महायज्ञ दस दिवसीय होता है जिसके समापन समारोह के दौरान मुख्यमंत्री सामुहिक विवाह योजना के तहत एक सौ एक कन्याओं का विवाह भी पुर्व की भांति किया जाना है।
कलश यात्रा के दौरान क्षेत्र के वैनी सेमरिया,बिजवार,आमडीह खलियारी,बलियारी आदि गांवों से हजारों की संख्या में महिलाओं ने कलश यात्रा निकाली। जो खलियारी से वैनी यज्ञ स्थल पर समापन किया जाएगा।
कलश यात्रा दौरान यज्ञ समिति के नगवां ब्लाक प्रमुख आलोक कुमार सिंह,अमरेश कुमार पटेल,विनय कुमार पाण्डेय, मनोज कुमार जायसवाल, अवधेश कुमार पटेल,धीरज कुमार पटेल और समिति समेत क्षेत्र के सैकड़ों लोगों ने भाग लिया।















Leave a Reply