महुली खेल मैदान में 78वें श्री राजा बरियार शाह अंतर्राज्यीय फुटबॉल टूर्नामेंट के दूसरे दिन दिखा जबरदस्त रोमांच
(दुद्धी सोनभद्र रिपोर्ट: नितेश कुमार)
सोनभद्र जनपद के दुद्धी क्षेत्र अंतर्गत महुली खेल मैदान में आयोजित 78वें श्री राजा बरियार शाह अंतर्राज्यीय फुटबॉल टूर्नामेंट के दूसरे दिन खेल प्रेमियों को रोमांच, उत्साह और जोश से भर देने वाले मुकाबले देखने को मिले। सुबह से ही मैदान में दर्शकों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी, जिससे पूरा वातावरण खेलमय हो गया।
मैच की शुरुआत से पूर्व आरबीएस क्लब के खेल प्रभारी दिलीप कुमार कन्नौजिया, प्रबंधक क्लामुदीन सिद्दीकी एवं उपाध्यक्ष वीरेंद्र कन्नौजिया द्वारा दोनों टीमों के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया गया। इसके उपरांत राष्ट्रगान का आयोजन हुआ, राष्ट्रगान समाप्त होते ही जैसे ही खेल आरंभ हुआ, पूरा मैदान तालियों और नारों की गूंज से गूंज उठा।
पहला मुकाबला: डंडई (झारखंड) बनाम सासाराम (बिहार)
दिन का पहला मुकाबला डंडई (झारखंड) और सासाराम (बिहार) के बीच खेला गया। मुकाबले की शुरुआत से ही डंडई झारखंड की टीम ने आक्रामक रुख अपनाया और लगातार सासाराम की रक्षा पंक्ति पर दबाव बनाए रखा। पहले हाफ में डंडई की ओर से 15 नंबर जर्सी के खिलाड़ी अंकित सिंह ने शानदार मूव बनाते हुए बेहतरीन गोल दागा, जिससे दर्शक झूम उठे। इसके कुछ ही देर बाद 10 नंबर जर्सी के सी.बी. सिंह ने दूसरा गोल कर टीम को मजबूत बढ़त दिला दी।
दूसरे हाफ में भी डंडई झारखंड का दबदबा पूरी तरह कायम रहा। 12 नंबर जर्सी के अरुण सिंह ने तीसरा गोल कर जीत की पटकथा लगभग तय कर दी। इसके बाद एक बार फिर सी.बी. सिंह ने अपना दूसरा व्यक्तिगत गोल करते हुए स्कोर 4-0 कर दिया। पूरे मैच के दौरान दर्शकों का उत्साह चरम पर रहा और हर गोल के साथ मैदान तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठता रहा। सासाराम की टीम कई प्रयासों के बावजूद गोल करने में असफल रही। अंततः डंडई झारखंड ने 4-0 के बड़े अंतर से जीत दर्ज करते हुए अगले चक्र में प्रवेश किया।
दूसरा मुकाबला: गया (बिहार) बनाम अनपरा (उत्तर प्रदेश)
दिन का दूसरा मुकाबला गया (बिहार) और अनपरा (उत्तर प्रदेश) के बीच खेला गया। यह मुकाबला बेहद संघर्षपूर्ण और रोमांचक रहा। पहले हाफ में दोनों टीमों ने तेज और संतुलित खेल का प्रदर्शन किया। कई बार गोल के सुनहरे मौके बने, लेकिन दोनों ही टीमों के खिलाड़ी गेंद को जाल तक पहुंचाने में नाकाम रहे। इस दौरान दर्शकों की सीटियों और नारों से पूरा माहौल रोमांच से भर गया।
दूसरे हाफ में खेल और भी तेज हो गया। मैच के निर्णायक क्षण में गया बिहार की ओर से 6 नंबर जर्सी के खिलाड़ी रवि ने शानदार गोल दागकर टीम को 1-0 की बढ़त दिला दी। इसके बाद अनपरा की टीम ने बराबरी के लिए भरपूर प्रयास किए, लेकिन गया की मजबूत रक्षा पंक्ति के सामने उनकी एक न चली। अंततः गया बिहार ने 1-0 से मुकाबला जीतकर अगले दौर में अपनी जगह पक्की कर ली।
निर्णायक मंडल एवं आयोजन की सराहना
मैच में मुख्य रेफरी की भूमिका दीपक कुमार सिंह ने निभाई। सहायक निर्णायक के रूप में राजनाथ गोस्वामी, राजकपूर कन्नौजिया एवं विजेंदर कुमार कन्नौजिया मौजूद रहे। वहीं स्कोरर की जिम्मेदारी सचिव कमलेश विश्वकर्मा ने कुशलता से निभाई।
इस अवसर पर समिति के संरक्षक रामकेश जायसवाल, प्रबंधक मनोज कुमार कन्नौजिया, उपाध्यक्ष अमरेश कुमार कन्नौजिया, पंकज कन्नौजिया, अमानुल्लाह, सूरज कुमार, अभिरंजन कुमार सहित समिति के अनेक पदाधिकारी एवं बड़ी संख्या में खेल प्रेमी दर्शक उपस्थित रहे।
कुल मिलाकर, टूर्नामेंट के दूसरे दिन खेले गए मुकाबलों ने दर्शकों को भरपूर रोमांच प्रदान किया और यह साबित कर दिया कि महुली खेल मैदान में चल रहा यह ऐतिहासिक फुटबॉल टूर्नामेंट क्षेत्रीय खेल प्रतिभाओं को मंच देने के साथ-साथ खेल संस्कृति को भी मजबूती प्रदान कर रहा है।
महुली खेल मैदान में 78वें श्री राजा बरियार शाह अंतर्राज्यीय फुटबॉल टूर्नामेंट के दूसरे दिन दिखा जबरदस्त रोमांच

















Leave a Reply