*थाना शक्तिनगर द्वारा सण्डे मार्केट NTPC से गुमशुदा मोबाइल फोन की त्वरित बरामदगी-*
सोनभद्र /सत्यनारायण मौर्य/संतेश्वर सिंह

श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय, जनपद सोनभद्र द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध तथा गुमशुदा मोबाइल फोन की बरामदगी हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में श्रीमान् अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय एवं क्षेत्राधिकारी पिपरी महोदय के निर्देशन में तथा थानाध्यक्ष शक्तिनगर श्री कमल नयन दूबे के नेतृत्व में थाना शक्तिनगर पुलिस द्वारा सराहनीय कार्यवाही की गई।
आज दिनांक 18.01.2026 को आवेदिका हरिप्रिया बेहरा पुत्री मधुकर बेहरा, निवासी वर्तमान पता – कार्यरत NTPC, SBI शक्तिनगर, जनपद सोनभद्र द्वारा सण्डे मार्केट NTPC क्षेत्र से अपने मोबाइल फोन (कम्पनी OPPO Reno 8) के गुम हो जाने के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर शिकायत दर्ज कराई गई। शिकायत को गंभीरता से लेते हुए थाना शक्तिनगर पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए आवेदिका का गुमशुदा मोबाइल फोन सकुशल बरामद कर थाना स्थानीय पर लाया गया एवं सही सलामत आवेदिका को सुपुर्द किया गया।
*आवेदिका द्वारा सोनभद्र पुलिस की त्वरित एवं प्रभावी कार्यवाही की प्रशंसा की गई।*
*बरामदगी करने वाली पुलिस टीम-*
1. उ0नि0 कमल नयन दूबे – थानाध्यक्ष, शक्तिनगर, सोनभद्र
2. आरक्षी अक्षय कुमार यादव – थाना शक्तिनगर, सोनभद्र
3. आरक्षी अमृतलाल – थाना शक्तिनगर, सोनभद्र
















Leave a Reply