शिवद्वार मंदिर पुजारी शिवराज गिरी के ऊपर जमीन के नाम पर 36 लाख कि ठगी का मामला आया सामने
सोनभद्र /सत्यनारायण मौर्य/संतेश्वर सिंह

पुलिस ने आरोपी शिवराज गिरी पुत्र रामसूचित गिरी पर दर्ज किया मुकदमा
थाना घोरावल का ये मामला है जहां जमीन के नाम पर आरोपी शिवराज गिरी द्वारा पीड़ित अभिषेक गिरी से कि ठगी
बड़ी खबर सोनभद्र से हैं जहां जमीन के नाम पर 36 लाख के ठगी का मामला सामने आया है जहां पुलिस ने आरोपी पर मुकदमा दर्ज कर लिया है।
पीड़ित अभिषेक के प्रार्थना पत्र पर पुलिस अधीक्षक सोनभद्र के आदेश पर पुलिस ने आरोपी शिवराज गिरी पर मुकदमा दर्ज कर लिया है।
आरोपी शिवराज गिरी एवं उनके पिता रामसूचित गिरी शिवद्वार मंदिर पर हैं पुजारी माला फूल नारियल प्रसाद का दुकान भी चलाता है।
पीड़ित ने बताया कि आरोपी शिवराज गिरी ने अपने पिता को तहसील लाकर अपने हिस्से कि जमीन बैनामा कराने के नाम पर लेता रहा पैसा
आरोपी ने पीड़ित को अपने हिस्से कि घोरावल बाजार कि जमीन,शिवद्वार मन्दिर के बगल में सरेह कि जमीन, सत्तद्वारी गांव कि जमीन दिखाकर बैनामा करने का झांसा देकर 24 लाख खाते में और 12 लाख कैश पैसा लेता रहा जब पीड़ित अभिषेक ने बैनामा कि बात आरोपी शिवराज से कही तो आरोपी टाल मटोल करना शुरू कर दिया जब पीड़ित ने घोरावल के जमीन का अभिलेखीय कागजात का मुआयना किया तो पता चला कि वो जमीन किसी दूसरे को विक्रय कर दिया गया था तो पीड़ित ने अपना पैसा वापस मांगने लगा तो आरोपी शिवराज गिरी ने 6 लाख रुपया खाते में भेजा जब आरोपी और पैसा नहीं दे पा रहा था तो चेक साइन करके दिया।
पीड़ित द्वारा अपना पैसा मांगने पर आरोपी बात विवाद करने लगा तो पीड़ित ने शिकायत पत्र पुलिस अधीक्षक सोनभद्र को प्रस्तुत किया जिसके क्रम में पुलिस द्वारा मुकदमा दर्ज करने का आदेश कर दिया गया।














Leave a Reply