एक के बाद एक चार भाइयों की मौत से परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़, परिजन सदमे में
विंढमगंज (सोनभद्र) /सत्यनारायण मौर्य/संतेश्वर सिंह
कोन थाना क्षेत्र के कचनरवा पंचायत अंतर्गत टोला मधुरी गांव निवासी 24 वर्षीय अर्जुन पुत्र रामप्रित की मोटरसाइकिल दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल होने के बाद इलाज के दौरान गुरुवार को जिला अस्पताल में मौत हो गई। अर्जुन की मौत से पूरे परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।
परिजनों के अनुसार अर्जुन परिवार का इकलौता कमाने वाला सदस्य था। इससे पूर्व परिवार के तीन भाइयों की मौत हो चुकी थी, जिसके बाद अर्जुन ही पूरे परिवार का एकमात्र सहारा बन गया था। उसकी असामयिक मृत्यु से अब परिवार पूरी तरह बेसहारा हो गया है।
ग्राम प्रधान प्रतिनिधि राजनारायण भारती ने जिला मेडिकल कॉलेज एवं जिला अस्पताल पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में अनुसूचित जाति एवं जनजाति समाज की बड़ी आबादी निवास करती है, लेकिन इसके बावजूद समुचित चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध नहीं कराई जा रही हैं। यदि अर्जुन का समय पर और सही ढंग से इलाज किया जाता, तो उसकी जान बचाई जा सकती थी।
मृतक की बहन सुशीला ने भी अस्पताल के चिकित्सकों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि समय रहते बेहतर इलाज न मिलने के कारण उनके भाई की जान चली गई। उन्होंने बताया कि इलाज के खर्च के चलते परिवार पहले ही अपनी जमीन बेच चुका है और अब केवल एक जर्जर खपड़ैल मकान ही शेष बचा है।
परिवार की आर्थिक स्थिति अत्यंत दयनीय है। सरकारी सहायता के नाम पर केवल मां के नाम राशन कार्ड है। न तो किसी प्रकार की पेंशन मिलती है और न ही कोई अन्य सरकारी लाभ। आठ सदस्यों वाले परिवार के भरण-पोषण का अब कोई भी साधन शेष नहीं बचा है।
परिजनों ने शासन-प्रशासन एवं समाजसेवी संगठनों से आर्थिक सहायता की गुहार लगाई है। अर्जुन की मौत से पूरे गांव में शोक की लहर व्याप्त है।
वहीं ग्राम प्रधान प्रतिनिधि राजनारायण भारती ने मानवीय संवेदना दिखाते हुए परिवार की आर्थिक मदद की तथा लोगों से आगे आकर सहयोग करने की अपील की। साथ ही कुंडला ग्राम प्रधान सुजीत यादव उर्फ बुल्लू ने भी पीड़ित परिवार को हर संभव सहायता देने का आश्वासन दिया है।
















Leave a Reply