संवाददाता धनंजय सिंह जनई रायबरेली
महराजगंज तहसील में सम्पूर्ण समाधान दिवस में गूंजा बदबूदार पानी का मुद्दा

महराजगंज रायबरेली, तहसील क्षेत्र के नगर पंचायत महराजगंज में कयी महीनों से सप्लाई के नलों में आ रहा दूषित पानी वहीं शिकायत कर्ता संदीप वैश्य ने मीडिया को बताया कमी महीनों से नगर क्षेत्र के सरकारी टंकी द्वारा दूषित पानी लोगों के घरों में सप्लाई की जा रही है आज तहसील दिवस में तहसीलदार मंजुलता को ज्ञापन दिया सरकार स्वच्छ जल मिशन चल रही है वहीं भारतीय जनता पार्टी का नगर पंचायत अध्यक्ष होनेके नाते नगर अध्यक्ष पर नहीं होती कोई कार्रवाई नगर पंचायत के लोग दूषित जल पीने को मजबूर मुख्यमंत्री तक हुई शिकायत लेकिन नहीं हुई कोई कार्रवाई
















Leave a Reply