Advertisement

रामाकोना में 1 करोड़ 39 लाख रुपये की पानी टंकी का भूमि पूजन, क्षेत्रवासियों को मिलेगा स्वच्छ पेयजल

रामाकोना में 1 करोड़ 39 लाख रुपये की पानी टंकी का भूमि पूजन, क्षेत्रवासियों को मिलेगा स्वच्छ पेयजल

संवाददाता धनंजय जोशी
जिला पांढुरना मध्य प्रदेश

पांढुरना – सौसर विधानसभा के
रामाकोना ग्राम में पेयजल व्यवस्था को सुदृढ़ करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल करते हुए नवनिर्मित पानी टंकी निर्माण कार्य का विधिवत भूमि पूजन संपन्न हुआ। यह भूमि पूजन भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष श्री संदीप मोहोड़ के विशेष सहभागिता से संपन्न हुआ। निर्माण कार्य की कुल लागत 1 करोड़ 39 लाख रुपये है।
इस अवसर पर विधि-विधान से पूजन-अर्चन कर निर्माण कार्य का शुभारंभ किया गया। यह पानी टंकी क्षेत्रवासियों को नियमित एवं स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराने में मील का पत्थर साबित होगी। लंबे समय से जल समस्या से जूझ रहे ग्रामीणों को इस योजना से बड़ी राहत मिलने की उम्मीद है।


कार्यक्रम में वरिष्ठ नेता श्री मोरेश्वर मर्सकोले, श्री राजेन्द्र भक्ते, जनपद पंचायत सदस्य श्री गुलाबराव पांडे, रामाकोना सरपंच श्रीमती श्वेताताई गोयल, जिला उपाध्यक्ष श्री प्रीतम राऊत, रामाकोना मंडल अध्यक्ष श्री नामदेव पाल, उपसरपंच श्री संतोष चौधरी, पूर्व मंडल अध्यक्ष श्री बाबाभाऊ बोबडे, पूर्व उपसरपंच मुन्नाभाई कलाम, मंडल महामंत्री श्री संजय बागड़े सहित अनेक वरिष्ठ पदाधिकारी एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।
इसके साथ ही श्री सूर्यभान चिकटे, श्रीमती ज्योति खंडाईत, श्री शिवराज ठोसरे, श्री प्रकाश वाघमारे, श्री रामकृष्ण वडोले, श्री विनोद जैसवाल, श्री किसान गुर्वे, श्री मनोज पाल, श्री लाभेश भुतडा, श्री विलास चोरागडे, श्री कृष्णा चोरागडे, श्री विजय सिंह ठाकुर, श्री राजा भानगे, श्री सुनील ईधाते, श्री श्याम ठाकरे, श्री शैलेश पातुरकर, श्री रितेश गावंडे, श्री राजा गौतम, श्री अरुण खाकर, श्री श्याम सिंगानापुरे, श्री विनोद गौतम, श्री प्रीतम ढवले सहित बड़ी संख्या में नागरिकजन एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।


इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि केंद्र एवं राज्य सरकार जनहितकारी योजनाओं के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों के बुनियादी ढांचे को मजबूत कर रही है। पानी टंकी के निर्माण से रामाकोना ग्राम में पेयजल संकट का स्थायी समाधान होगा और लोगों के स्वास्थ्य में भी सकारात्मक सुधार आएगा।
कार्यक्रम के अंत में उपस्थित जनसमुदाय ने इस महत्वपूर्ण सौगात के लिए जनप्रतिनिधियों का आभार व्यक्त किया और निर्माण कार्य शीघ्र पूर्ण होने की कामना की

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!