*मकर संक्रांति के अवसर पर पुलिस लाइन चुर्क में हर्षोल्लास के साथ आयोजित हुआ पारिवारिक कार्यक्रम*
सोनभद्र /सत्यनारायण मौर्य/संतेश्वर सिंह

आज दिनांक 15.01.2026 को *मकर संक्रांति* के शुभ अवसर पर *वामा सारथी, उत्तर प्रदेश फैमिली वेलफेयर एसोसिएशन* के अंतर्गत पुलिस अधीक्षक सोनभद्र *श्री अभिषेक वर्मा* महोदय के निर्देशन में *पुलिस लाइन चुर्क, सोनभद्र* में कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में हर्षोल्लास पूर्वक पुलिस परिवारजनों के साथ मकर संक्रांति का पर्व मनाया गया। इस अवसर पर *पुलिस अधीक्षक सोनभद्र द्वारा बच्चों के साथ पतंग उड़ाकर* पर्व की खुशियाँ साझा की गईं, जिससे उपस्थित बच्चों एवं परिवारजनों में विशेष उत्साह देखने को मिला।
आयोजन के दौरान *सांस्कृतिक कार्यक्रमों* की भी प्रस्तुति की गई, जिसमें पुलिस परिवारजनों एवं बच्चों द्वारा गीत, नृत्य एवं अन्य सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से भारतीय सांस्कृतिक परंपराओं को सजीव किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने आयोजन को और अधिक आकर्षक एवं उल्लासपूर्ण बना दिया।
कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक महोदय के साथ-साथ *श्रीमती अंशिता वर्मा,* अध्यक्ष, वामा सारथी सोनभद्र, *श्रीमती जागृति अवस्थी,* मुख्य विकास अधिकारी, *श्री उत्कर्ष द्विवेदी,* ज्वाइंट मजिस्ट्रेट, *श्री आशुतोष जायसवाल,* डीएफओ, *डॉ. चारु द्विवेदी,* क्षेत्राधिकारी यातायात, *श्री रणधीर कुमार मिश्रा,* क्षेत्राधिकारी नगर, *श्री हर्ष पाण्डेय,* क्षेत्राधिकारी पिपरी एवं *श्री मुहम्मद नदीम,* प्रतिसार निरीक्षक, सोनभद्र सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।
*उक्त आयोजन के माध्यम से पुलिस परिवारों के बीच आपसी सौहार्द, सामाजिक समरसता एवं सांस्कृतिक परंपराओं को बढ़ावा देने का संदेश दिया गया।*

















Leave a Reply