“संकल्प से समाधान अभियान” के प्रभावी क्रियान्वयन को लेकर कलेक्टर श्री नीरज कुमार वशिष्ठ की अध्यक्षता में महत्वपूर्ण बैठक संपन्न
संवाददाता धनंजय जोशी
जिला पांढुरना मध्य प्रदेश

12 जनवरी 2026 (युवा दिवस) से 31 मार्च 2026 तक, कुल चार चरणों में संचालित होगा अभियान*उत्कृष्ट अधिकारी/कर्मचारी जिला स्तर पर होंगे सम्मानित
पांढुरना – सुशासन और स्वराज के संकल्प को साकार करने के उद्देश्य से मध्य प्रदेश शासन द्वारा ‘संकल्प से समाधान अभियान’ की शुरुआत की गई है। इस महत्वाकांक्षी अभियान के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए जिला कलेक्टर श्री नीरज कुमार वशिष्ठ ने संबंधित अधिकारियों की बैठक लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए। उन्होंने स्पष्ट किया कि इस अभियान का मुख्य लक्ष्य शासन की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं और सेवाओं का लाभ समय-सीमा के भीतर प्रत्येक पात्र हितग्राही तक पहुँचाना है।
चार चरणों में संचालित होगा अभियान

बैठक के दौरान बताया गया कि यह अभियान 12 जनवरी 2026 (युवा दिवस) से प्रारंभ होकर 31 मार्च 2026 तक कुल चार चरणों में संचालित किया जाएगा—
प्रथम चरण (12 जनवरी – 15 फरवरी):
ग्राम पंचायत एवं वार्ड स्तर पर टीमें गठित कर घर-घर जाकर आवेदन एवं शिकायतें एकत्रित की जाएंगी। प्राप्त आवेदनों को सीएम हेल्पलाइन पोर्टल पर दर्ज किया जाएगा।
द्वितीय चरण (16 फरवरी – 16 मार्च):
ग्रामीण क्षेत्रों में क्लस्टर स्तर एवं शहरी क्षेत्रों में नगर/जोन स्तर पर शिविर आयोजित कर प्राप्त आवेदनों का निराकरण किया जाएगा।
तृतीय चरण (16 मार्च – 26 मार्च):
विकासखंड स्तर पर शिविर आयोजित कर शेष बचे आवेदनों एवं नई शिकायतों का निपटारा किया जाएगा।
चतुर्थ चरण (26 मार्च – 31 मार्च):
जिला स्तर पर शिविर आयोजित कर सभी लंबित प्रकरणों का अंतिम निराकरण किया जाएगा तथा लाभार्थियों को सम्मानपूर्वक योजनाओं का लाभ प्रदान किया जाएगा।

पोर्टल के माध्यम से होगी पारदर्शी मॉनिटरिंग
कलेक्टर श्री नीरज कुमार वशिष्ठ ने निर्देश दिए कि अभियान की संपूर्ण कार्यवाही सीएम हेल्पलाइन पोर्टल (cmhelpline.mp.gov.in) के माध्यम से पारदर्शी ढंग से की जाए। अधिकारियों एवं नागरिकों के लिए पोर्टल पर अलग-अलग लॉगिन की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। सभी जिला अधिकारियों को शिविरों में अनिवार्य रूप से उपस्थित रहने के निर्देश दिए गए हैं, ताकि समस्याओं का मौके पर ही समाधान सुनिश्चित किया जा सके।
उत्कृष्ट कार्य करने वालों को मिलेगा सम्मान
अभियान के दौरान उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों एवं कर्मचारियों को जिला स्तर पर आयोजित मुख्य कार्यक्रम में सम्मानित किया जाएगा। कलेक्टर श्री वशिष्ठ ने सभी संबंधित विभागों को आपसी समन्वय के साथ कार्य करने एवं स्थानीय परिस्थितियों के अनुरूप नवाचार करने की स्वतंत्रता भी दी है, जिससे कोई भी पात्र नागरिक योजनाओं के लाभ से वंचित न रहे।
राज्य स्तर पर उपलब्ध रहेगा सहयोग
अभियान में तकनीकी सहायता एवं समस्याओं के निराकरण हेतु राज्य स्तर पर नोडल अधिकारियों की नियुक्ति की गई है, जिनमें श्री संदीप अष्ठाना (अपर सचिव, मुख्यमंत्री कार्यालय), श्री सचिन्द्र राव (अपर सचिव सामान्य प्रशासन विभाग )तथा श्री विशाल पाराशर(तकनीकी सलाहकार) शामिल हैं।
बैठक में एडीएम श्री नीलमणि अग्निहोत्री, एसडीएम श्रीमती अलका एक्का,संयुक्त कलेक्टर सुश्री नेहा सोनी,डिप्टी कलेक्टर श्री प्रियंक मिश्रा जनपद सीईओ श्रीमती बंदु सूर्यवंशी, तहसीलदार विनय प्रकाश ठाकुर सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।


















Leave a Reply