पांढुर्णा मंडी तौल कांटा मामले की स्थिति स्पष्ट, वर्षों से बंद होने की रिपोर्ट भ्रामक
संवाददाता धनंजय जोशी
जिला पांढुरना मध्य प्रदेश

पांढुरना – पांढुर्णा मंडी परिसर में स्थित तौल कांटे के वर्षों से बंद होने संबंधी प्रसारित जानकारी को लेकर मंडी समिति पांढुर्णा द्वारा वास्तविक स्थिति स्पष्ट की गई है। समिति ने बताया कि तौल कांटे के बंद होने के पीछे तकनीकी, संरचनात्मक एवं नीतिगत कारण रहे हैं, जिन्हें तथ्यों के साथ सामने रखा गया है।
मंडी समिति पांढुर्णा प्रांगण में स्थित 30 मीट्रिक टन क्षमता का तौल कांटा दिनांक 14.04.1988 को स्थापित किया गया था। उक्त तौल कांटा कंपनी आर.आर. खंडेलवाल, नागपुर से वर्ष 1988 में मंडी पांढुर्णा द्वारा 2,45,000/- रुपये की राशि में क्रय किया गया था। वर्ष 2013-14 में तौल कांटे का निरीक्षण विधिक माप विज्ञान (नाप-तौल) निरीक्षक, छिंदवाड़ा द्वारा सत्यापित किया गया है।
चूंकि 30 मीट्रिक टन तौल कांटा पूर्णतः मैनुअल रूप से संचालित किया जाता था तथा वर्तमान में मंडी प्रांगण में स्थापित तौल कांटे बी.ओ.टी. आधारित डिजिटलाइज्ड हैं। मुख्यालय मंडी बोर्ड भोपाल द्वारा वर्ष 2004-05 में मंडी प्रांगण में मैनुअल रूप से संचालित तौल कांटे बंद कर डिजिटल कांटे स्थापित किए जाने के निर्देश जारी किए गए थे।
मंडी समिति पांढुर्णा सीज़नेबल मंडी है, जहां आवक माह अक्टूबर से मार्च तक ही रहती है। मंडी की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने के कारण मंडी प्रांगण में स्थित 30 मीट्रिक टन तौल कांटे के मरम्मत कार्य हेतु मंडी समिति के साधारण सम्मेलन दिनांक 10.08.2018 में उक्त कार्य मुख्यालय से अनुदान प्राप्त कर कराए जाने के लिए सर्वसम्मति से स्वीकृति एवं अनुमोदन किया गया था। इस संबंध में मंडी पांढुर्णा द्वारा कार्यपालन यंत्री, तकनीकी संभाग, सिवनी (जिला सिवनी) को कार्यालयीन पत्र क्रमांक 1682 दिनांक 17.12.2019 को पत्र प्रेषित किया गया था।
चूंकि उक्त तौल कांटे की स्थापना को लगभग 38 वर्ष हो चुके हैं एवं तौल कांटे की छत पूर्णतः क्षतिग्रस्त हो चुकी है, जिससे भविष्य में जनहानि की संभावना बनी हुई है। इसी कारण उक्त संरचना को डिस्मेंटल किए जाने के लिए वर्तमान में प्रस्ताव लिया जाना है। संरचना के पूर्णतः क्षतिग्रस्त होने एवं तौल कांटे का मैनुअल रूप से संचालन बंद हो जाने के कारण मंडी प्रांगण में स्थित यह तौल कांटा वर्तमान में बंद स्थिति में है।

















Leave a Reply