समाजसेवा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान पर बालपांडे दंपत्ति सम्मानित
डॉ. बाबा साहेब अंबेडकर ग्लोबल प्लेस अवार्ड 2026 से किया गया सम्मान
संवाददाता धनंजय जोशी
जिला पांढुरना मध्य प्रदेश

पांढुरना – समाज में मानवाधिकारों की रक्षा, सामाजिक न्याय एवं कमजोर वर्गों के उत्थान हेतु निरंतर उत्कृष्ट कार्य करने के लिए भारतीय मानवाधिकार परिषद के वरिष्ठ पदाधिकारियों को राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित किया गया है। यह कार्यक्रम मीरा रोड मुंबई में आयोजित किया गया। भारतीय मानवाधिकार परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष हाज़ि शेख द्वारा डॉ. बाबा साहेब अंबेडकर ग्लोबल प्लेस अवार्ड 2026 से श्री गणेश बालपांडे, अध्यक्ष – भारतीय मानवाधिकार परिषद उत्तर भारत एवं श्रीमती भारती बालपांडे, अध्यक्ष – भारतीय मानवाधिकार परिषद मध्यप्रदेश को सम्मानित किया गया।

यह प्रतिष्ठित सम्मान उन्हें समाज में मानवाधिकार जागरूकता फैलाने, पीड़ितों को न्याय दिलाने, सामाजिक कुरीतियों के विरुद्ध संघर्ष करने तथा संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर के विचारों को जन-जन तक पहुँचाने में उनके उल्लेखनीय योगदान के लिए प्रदान किया गया।
इस अवसर पर देश के विभिन्न राज्यों से आए सामाजिक कार्यकर्ता, मानवाधिकार पदाधिकारी, बुद्धिजीवी वर्ग एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। समारोह में वक्ताओं ने बालपांडे दंपत्ति के कार्यों की सराहना करते हुए उन्हें समाजसेवा का सशक्त उदाहरण बताया।
सम्मान प्राप्त करने के बाद गणेश बालपांडे एवं भारती बालपांडे ने इस उपलब्धि का श्रेय संगठन के सभी साथियों और समाज के सहयोग को देते हुए कहा कि वे भविष्य में भी मानवाधिकारों की रक्षा और सामाजिक न्याय के लिए पूरे समर्पण के साथ कार्य करते रहेंगे।
इस सम्मान की घोषणा के बाद क्षेत्र में हर्ष का माहौल है, वहीं शुभचिंतकों एवं सामाजिक संगठनों द्वारा बालपांडे दंपत्ति को बधाइयाँ एवं शुभकामनाएँ दी जा रही हैं।

















Leave a Reply