मध्य प्रदेश लघु वेतन कर्मचारी संघ कटनी द्वारा नववर्ष 2026 का भव्य कैलेंडर विमोचन एवं कर्मचारी मिलन समारोह आयोजित
सत्यार्थ न्यूज़ संवाददाता हरिशंकर पाराशर

कटनी, 13 जनवरी 2026 – मध्य प्रदेश लघु वेतन कर्मचारी संघ के कटनी जिला इकाई ने नववर्ष 2026 की पूर्व संध्या पर एक उत्साहपूर्ण और भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया। दिनांक 12 जनवरी 2026 को नवीन सभाकक्ष, कलेक्ट्रेट परिसर, कटनी में आयोजित इस नववर्ष कर्मचारी मिलन समारोह में संघ का आकर्षक नववर्ष कैलेंडर 2026 का विमोचन किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिला कलेक्टर (विशेष रूप से उल्लेखनीय) ने शिरकत की। विशिष्ट अतिथियों में मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत कटनी, अपर कलेक्टर, डिप्टी कलेक्टर प्रदीप मिश्रा, श्रीमती ज्योति लिल्हारे तथा जिला संयोजक, आदिम जाति विभाग उपस्थित रहे।
इस अवसर पर संघ द्वारा सेवानिवृत्त दिव्यांग शिक्षक मार्तण्ड सिंह राजपूत को उनके उत्कृष्ट कार्य और कर्मचारी हितैषी योगदान के लिए विशेष सम्मानित किया गया। यह सम्मान सभी के लिए प्रेरणादायक रहा।

कार्यक्रम के दौरान सभी अतिथियों का शाल, पुष्पगुच्छ तथा स्मृति चिन्ह प्रदान कर हार्दिक स्वागत एवं सम्मान किया गया। मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों ने संघ के कार्यों की जमकर सराहना की। उन्होंने कर्मचारियों की विभिन्न समस्याओं पर गहन विचार-विमर्श किया और आश्वासन दिया कि उनकी समस्याओं का उचित एवं शीघ्र समाधान किया जाएगा। साथ ही सभी ने उपस्थित कर्मचारियों को नववर्ष 2026 की हार्दिक शुभकामनाएं भी दीं।
कार्यक्रम में संघ के प्रमुख पदाधिकारी एवं सदस्यगण बड़ी संख्या में शामिल हुए। इनमें शामिल प्रमुख नाम इस प्रकार हैं:
अजय गौतम, धर्मेंद्र राज, मनोज श्रीवास, मनोज दहिया, सौरभ सिंह, नीलेश पौराणिक, हरीश बेन, अजीमुद्दीन शाह, बाबूलाल अहिरवार, शत्रुघन, कमलेश पांडेय, प्रभु दयाल द्विवेदी, राजेश विश्वकर्मा, आशीष पटेल, शकुन उसरेठे, रत्ना ठाकुर, सतीश पटेल, अमृत लाल, बलराम सिंह, नकुल यादव, महेश अहीरवाल, सदानंद, रामनरेश यादव, रामावतार, तेजभान, हमीद खान, ज्ञानेंद्र, शत्रुघन यादव आदि पदाधिकारी।

सदस्यों में सोहन दहिया, बालकदास, अभिषेक सिंह, रुचि विश्वकर्मा, नीरज पटेल, चंद्रमोहन, ललिता, खुशबू, उषा, गिरिजा, सपना, साधना, रीनू, राजकुमारी, रागिनी, बबीता, रामसखी, सुनीता, आरती, इंद्रा, दुर्गेश, शांति सिंह, ममता, दुर्गा, केशर, दूजी, ज्योति कोल, प्रदीप, अमर, विजय, रामलोचन, नरेश राठौर, सुशील यादव, सत्येंद्र, वर्षा, आशा, संतोष धुर्वे, रामजी पाण्डे, चंद्रभान मेहरा, राहुल, कलावती सहित अन्य कई कर्मचारी उपस्थित रहे।
यह कार्यक्रम कर्मचारियों के बीच एकता, उत्साह और नववर्ष की खुशियों का प्रतीक बना। मध्य प्रदेश लघु वेतन कर्मचारी संघ लगातार अपने सदस्यों के हितों के लिए सक्रिय है और ऐसे आयोजन भविष्य में भी जारी रहेंगे।

















Leave a Reply