रुद्रा डायग्नोस्टिक सेंटर के प्रबंधक राजू यादव के द्वारा अपने जन्मदिन के शुभ अवसर पर 100 से अधिक महिलाओं एवं पुरुषों का किया गया निशुल्क अल्ट्रासाउंड।
100 से अधिक जरूरतमंदों को जन्मदिन के शुभ अवसर पर किया गया कंबल वितरण।
सोनभद्र /सत्यनारायण मौर्य/संतेश्वर सिंह

सोनभद्र, सच ही कहा गया है की हौसला व जज्बा हो तो मंजिल पाना नामुमकिन नहीं, क्योंकि जिस तरह से गांव की गलियों से निकलकर रुद्र डायग्नोस्टिक सेंटर के प्रबंधक राजू यादव ने काम और नाम हासिल किया यह अपने आप में एक मिसाल है।
ज्ञात हो कि राबर्ट्सगंज स्थित रुद्रा डायग्नोस्टिक सेंटर पर सोमवार को फ्री अल्ट्रासाउंड व गरीबों में कंबल वितरण का आयोजन किया गया यह आयोजन सेंटर के प्रबंधक राजू यादव के जन्मदिन पर आयोजित किया गया था।
ज्ञात हो कि यह आयोजन तो जन्मदिन के बहाने था लेकिन कितने गरीबों का कल्याण कर गया। खलियारी से लेकर घोरावल तक की सैकड़ो महिलाएं अल्ट्रासाउंड करने के लिए आई थी। इसमें तमाम ऐसी महिलाएं थी जो पैसे के अभाव में लंबे समय से भगवान पर उम्मीद रख कर जी रही थी।
निशुल्क अल्ट्रासाउंड से लाभान्वित व कंबल पाकर तमाम लोग प्रबंधक राजू यादव के प्रति आभार व धन्यवाद ज्ञापित कर रहे थे।
जन्मदिन के इस अवसर पर प्रबंधक राजू यादव ने कहा कि इस तरह के आयोजन से समाज के उन लोगों को लाभ पहुंचाने का यह एक छोटा सा प्रयास है जो अभाव में है।
ज्ञात हो कि राजू यादव राबर्ट्सगंज तहसील क्षेत्र के बसवा निस्फ निवासी गरीब किसान राजकुमार यादव के पुत्र हैं इनका बचपन व प्रारंभिक जीवन स्वयं अभाव व गरीबी में बीता। पढ़ाई के साथ पार्ट टाइम प्राइवेट जॉब के जरिए जीवन को कुछ करने लायक बनाने का संकल्प इनके द्वारा लिया गया। जो एक छोटे से पैथोलॉजी सेंटर से मेडिकल के क्षेत्र में प्रवेश करके राजू यादव आज जनपद में किसी कोने में परिचय के मोहताज नहीं। इतना ही नहीं इनके द्वारा जनपद में संचालित मणि मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल का भी संचालन किया जा रहा है। ईनके संस्थान में योग्य व कुशल लोग मरीजों की सेवा में लगे हैं। आज के इस आयोजन से जनपद के तमाम लोगों में इस तरह के आयोजन का जज्बा पैदा होगा जो जनपद के अभावग्रस्त लोगों के लाभ के साथ-साथ आगे चलकर मिल का पत्थर साबित होगा।
















Leave a Reply