*अपराधियों के विरुद्ध सोनभद्र पुलिस का सघन अभियान, 98 वारंटी अभियुक्त गिरफ्तार-*
*पुलिस अधीक्षक सोनभद्र के निर्देशन में सघन अभियान, 98 वारंटी अभियुक्तगण गिरफ्तार-*
*जनपद में वांछित/वारंटी अपराधियों की धरपकड़, थाना रॉबर्ट्सगंज रहा अग्रणी-*
सोनभद्र /सत्यनारायण मौर्य/संतेश्वर सिंह

पुलिस अधीक्षक सोनभद्र श्री अभिषेक वर्मा के निर्देशन में जनपद में वांछित/वारंटी एवं पुरस्कार घोषित अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे विशेष अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) श्री अनिल कुमार के पर्यवेक्षण में जनपदीय पुलिस द्वारा दिनांक 11.01.2026 को 24 घंटे का सघन अभियान चलाया गया।
उक्त अभियान के दौरान जनपद के विभिन्न थानों की पुलिस टीमों द्वारा प्रभावी कार्यवाही करते हुए कुल 98 वारंटी अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया।
इस अभियान के अंतर्गत थाना रॉबर्ट्सगंज पुलिस द्वारा सर्वाधिक 19 वारंटी अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उल्लेखनीय सफलता प्राप्त की गई। इसके अतिरिक्त जनपद के अन्य थानों द्वारा भी अपने-अपने क्षेत्र में सक्रियता दिखाते हुए वारंटी अभियुक्तों की गिरफ्तारी सुनिश्चित की गई।
पुलिस अधीक्षक सोनभद्र द्वारा स्पष्ट किया गया है कि जनपद में कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने एवं अपराधियों पर प्रभावी अंकुश लगाने हेतु इस प्रकार के अभियान निरंतर जारी रहेंगे। अपराधियों को किसी भी स्थिति में बख्शा नहीं जाएगा तथा जनपद को अपराधमुक्त बनाए रखने के लिए पुलिस पूरी प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रही है।















Leave a Reply