*थाना रायपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई – गैंगस्टर एक्ट का वांछित अभियुक्त गिरफ्तार एवं पशु तस्करी में प्रयुक्त वाहन सीज-*
सोनभद्र /सत्यनारायण मौर्य/संतेश्वर सिंह

पुलिस अधीक्षक सोनभद्र *श्री अभिषेक वर्मा* के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक एवं क्षेत्राधिकारी के पर्यवेक्षण में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना रायपुर पुलिस को एक महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त हुई है।
प्रभारी निरीक्षक राम स्वरूप वर्मा द्वारा दिनांक 07.01.2026 को वांछित अभियुक्तों की तलाश राबर्ट्सगंज में मौजूद थे कि इसी दौरान मुखबिर की सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए गैंगस्टर एक्ट के वांछित अभियुक्त *संतोष तिवारी पुत्र स्व० वैंकटेश्वर तिवारी, निवासी ग्राम सेमरा, थाना रॉबर्ट्सगंज, जनपद सोनभद्र, उम्र लगभग 60 वर्ष* को शायं काल कुसुम्हा मोड़ बहद ग्राम मरकरी थाना रॉबर्ट्सगंज में एक मालवाहक टाटा मैजिक वाहन संख्या UP 64 CT 1158, जिसका इस्तेमाल पूर्व में गोवंश परिवहन में किया गया था, सहित *मु०अ०सं० 03/2026, धारा 3(1) उत्तर प्रदेश गैंगस्टर एक्ट, थाना रायपुर, जनपद सोनभद्र* के मामले में समय लगभग 15:15 बजे गिरफ्तार किया।
*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-*
1. प्र०नि० राम स्वरूप वर्मा थाना रायपुर जनपद सोनभद्र।
2. हे०का० शशिकान्त यादव थाना रायपुर जनपद सोनभद्र।
3. हे०का० राजीव कुमार थाना रायपुर जनपद सोनभद्र।

















Leave a Reply