गंगेश कुमार पाण्डेय
(ब्यूरोचीफ) सत्यार्थ न्यूज़ सुलतानपुर, उत्तर प्रदेश
“एसडीएम सदर की अध्यक्षता में तहसील सदर में सम्पूर्ण समाधान दिवस हुआ सम्पन्न”

“भूलेख कम्प्यूटर कक्ष में खतौनी नकल के लिए उमड़ी भीड़, सर्वर डाउन से लोगों को करना पड़ा घंटों इंतज़ार”
सत्यार्थ न्यूज़ सुलतानपुर:
(सुलतानपुर) तहसील सदर में सोमवार को सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन उप जिलाधिकारी सदर बिपिन कुमार द्विवेदी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में तहसीलदार सदर देवानन्द तिवारी, नायब तहसीलदार धर्मेन्द्र यादव सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे। समाधान दिवस के दौरान कुल 76 शिकायती प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए, जिनमें से 7 मामलों का निस्तारण मौके पर ही कर दिया गया, जबकि शेष 69 शिकायतों के शीघ्र एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया।

उप जिलाधिकारी ने जनता की समस्याओं को गंभीरता से सुनते हुए कहा कि शिकायतकर्ता की संतुष्टि शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने चेतावनी दी कि शिकायतों के निस्तारण में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। कुछ गंभीर मामलों में मौके पर ही जांच टीम गठित कर कार्रवाई के आदेश दिए गए तथा सभी लंबित प्रकरणों पर समयबद्ध निस्तारण रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए।
वहीं दूसरी ओर भूलेख कम्प्यूटर कक्ष में खतौनी नकल लेने वालों की लंबी लाइन लगी रही। लोगों ने आरोप लगाया कि एक नकल लेने में कई-कई घंटे लग जाते हैं। इस संबंध में तहसीलदार सदर देवानन्द तिवारी ने बताया कि यह समस्या सर्वर डाउन होने के कारण उत्पन्न होती है, अन्यथा व्यवस्था सुचारू है।

इस अवसर पर उप मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ लाल जी,बीडीओ कूरेभार श्रीकांत तिवारी,राजस्व निरीक्षक इन्द्र प्रताप सिंह, वासुदेव तिवारी, राम फेर मिश्र, सीडीपीओ नगर ममता नायक, खण्ड शिक्षा अधिकारी नगर दिलीप कुमार, उप निरीक्षक अनिल अवस्थी थाना धम्मौर, हरी शंकर शर्मा कूरेभार, कैलाश सिंह गोसाईगंज,बाबू दयाल कुड़वार,धर्मेन्द्र सरोज बंधुआ, राहुल यादव वन विभाग समेत ज़िला स्तर के अधिकारी उपस्थित रहे।
सत्यार्थ ब्यूरो न्यूज़ सुलतानपुर, उत्तर प्रदेश

















Leave a Reply