Advertisement

सोनभद्र – *अनुशासन, फिटनेस व गुणवत्ता पर विशेष जोर — पुलिस अधीक्षक सोनभद्र का शुक्रवार परेड एवं निरीक्षण-*

 

 

*अनुशासन, फिटनेस व गुणवत्ता पर विशेष जोर — पुलिस अधीक्षक सोनभद्र का शुक्रवार परेड एवं निरीक्षण-*

 

*उत्कृष्ट कार्य के लिए 03 पुलिसकर्मी ‘कॉप ऑफ दी मंथ’ से सम्मानित-*

 

सोनभद्र /सत्यनारायण मौर्य/संतेश्वर सिंह

आज दिनांक 02.01.2026 को पुलिस अधीक्षक सोनभद्र श्री अभिषेक वर्मा द्वारा पुलिस लाइन चुर्क में शुक्रवार परेड की सलामी ली गई। सलामी के उपरान्त पुलिस अधीक्षक द्वारा स्वयं दौड़ लगाकर परेड का निरीक्षण किया गया तथा परेड में सम्मिलित पुलिस जवानों को भी दौड़ लगवाई गई।

 

इसके पश्चात पुलिस अधीक्षक द्वारा विभिन्न थानों से आई सरकारी वाहनों एवं पीआरवी गाड़ियों के लाइट, हूटर, दंगा नियंत्रण उपकरणों के साथ उनके इवेंट एवं अभिलेखों की गहन जांच की गई। साथ ही परिवहन शाखा का सूक्ष्मता से निरीक्षण करते हुए वाहनों के रख-रखाव एवं अभिलेखीकरण को दुरुस्त रखने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।

 

*पुलिस लाइन मेस एवं आरटीसी मेस का निरीक्षण-*

 

पुलिस अधीक्षक सोनभद्र द्वारा पुलिस लाइन मेस एवं आरटीसी मेस का निरीक्षण किया गया। भोजनालय कक्ष में जाकर बन रहे भोजन की गुणवत्ता, साफ-सफाई एवं स्वच्छता की जांच की गई तथा भोजन की गुणवत्ता को और बेहतर बनाए जाने हेतु आरटीसी प्रभारी एवं प्रतिसार निरीक्षक को आवश्यक निर्देश प्रदान किए गए।

 

*‘कॉप ऑफ दी मंथ’ का चयन*

 

पुलिस अधीक्षक सोनभद्र द्वारा उत्कृष्ट कार्य प्रदर्शन के आधार पर 03 पुलिस कर्मियों को ‘कॉप ऑफ दी मंथ’ के रूप में चयनित किया गया। चयनित पुलिसकर्मियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर उनके कार्यों की सराहना की गई। साथ ही निर्देशित किया गया कि चयनित तीनों पुलिसकर्मियों की फोटो एवं उनकी कार्यप्रणाली का विवरण जनपद के समस्त थानों में चस्पा किया जाए, जिससे अन्य पुलिसकर्मियों को भी उत्कृष्ट कार्य हेतु प्रेरणा मिल सके।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!