सत्यार्थ न्यूज़ रिपोर्टर अनंत कुमार
आरंगपानी ग्राम सभा में प्रधान प्रत्यासी राजू कुमार गुप्त ने 50 से अधिक जरूरतमंद लोगों को बाटा कंबल

आरंगपानी – सोनभद्र विकास खण्ड म्योरपुर के ग्राम पंचायत आरंगपानी पंचायत भवन में 50 से ज्यादा जरूरतमंद लोगों को कंबल वितरण किया गया।
बढ़ती ठंड को देखते हुए युवा हृदय सम्राट एवं समाजसेवी ग्राम प्रधान प्रत्याशी राजू कुमार गुप्त के द्वारा महिलाओं एवं पुरुषों को कंबल वितरण किया गया।

जिससे उन्हें ठंड से राहत मिल सके। अत्यधिक ठंड में भारी संख्या में आये हुए बुजुर्गों को कंबल मिलते ही चेहरे पर मुस्कान छा गई।
समाजसेवी राजू कुमार गुप्त का कहना है कि गरीबों असहाय लोगों को निरंतर सेवा व हर संभव मदद करता रहूंगा। कार्यक्रम में मुख्य रूप से रामरती पोया, हरिप्रसाद सलबंधी, गिरधर गोपाल , संतोष कुमार ओझा (एडवोकेट) युवा समाजसेवी हिमांशु जायसवाल, राहुल कुमार जायसवाल, चरकू भास्कर, रामरतन आयाम, संतोष भास्कर आदि लोग मौजूद रहे।

















Leave a Reply