* नाबालिग से दुष्कर्म के आरोपी को थाना म्योरपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार पोक्सो एक्ट के तहत त्वरित कार्रवाई-*
सोनभद्र /सत्यनारायण मौर्य/संतेश्वर सिंह

पुलिस अधीक्षक जनपद सोनभद्र श्री अभिषेक वर्मा द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे प्रभावी अभियान के क्रम में, अपर पुलिस अधीक्षक (आप) श्री त्रिभुवननाथ त्रिपाठी के पर्यवेक्षण तथा क्षेत्राधिकारी दुद्धी श्री राजेश कुमार राय के कुशल निर्देशन में थाना म्योरपुर पुलिस द्वारा महत्वपूर्ण कार्रवाई की गई।
उक्त क्रम में थाना म्योरपुर पर पंजीकृत मु0सं0अ0-147/2025, धारा 137(2), 64(1) बीएनएस एवं धारा 3/4 पोक्सो एक्ट से संबंधित 01 अभियुक्त को आज दिनांक 25.12.2025 को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त को नियमानुसार माननीय न्यायालय, सोनभद्र के समक्ष प्रस्तुत किया गया।
*🔹 गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण —*
विरेन्द्र कुमार पुत्र जवाहिर पनिका निवासी: ग्राम लीलाडेवा, थाना बीजपुर, जनपद सोनभद्र उम्र: लगभग 19 वर्ष ।
*🔹 अभियुक्त का आपराधिक इतिहास —*
मु0सं0अ0-147/2025, धारा 137(2), 64(1) बीएनएस एवं धारा 3/4 पोक्सो एक्ट, थाना म्योरपुर, जनपद सोनभद्र
*🔹 गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम —*
राम दरश राम, थानाध्यक्ष, थाना म्योरपुर
कृष्णानन्द सिंह, उ0नि0, थाना म्योरपुर
मुरेश कुमार, आरक्षी, थाना म्योरपुर
रामजीत विंद, आरक्षी, थाना म्योरपुर
















Leave a Reply