Advertisement

भव्य हिंदू सम्मेलन का हुआ आयोजन

गंगेश कुमार पाण्डेय
(ब्यूरोचीफ) सत्यार्थ न्यूज़ सुलतानपुर, उत्तर प्रदेश

” भव्य हिंदू सम्मेलन का हुआ आयोजन”

सत्यार्थ न्यूज़ सुलतानपुर:
सत्यार्थ न्यूज़ सुलतानपुर: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के 100 वर्ष पूर्ण होने पर शताब्दी वर्ष में संघ भारत माता की सेवा में
समर्पित भारत की एकता और अखंडता को बनाए रखने के लिए हिंदू सकल समाज सम्मेलन हर न्याय पंचायत स्तर पर आयोजित कर रहा है।
हवन पूजन पश्चात न्याय पंचायत अरवल कीरी करवत में 21 दिसंबर रविवार को हिंदू सम्मेलन का आयोजन हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे विश्व हिंदू परिषद सुलतानपुर जिला समरसता प्रमुख श्री लाल बिहारी पाण्डेय ने भारत माता के चित्र पर माल्यार्पण कर सम्मेलन की शुरुआत की। अपने उद्बोधन में संत समाज से आए संत श्री राम क्लब वर्मा ने हिंदू संस्कृति व हिंदू एकता पर विशेष बल दिया। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के मंडल अध्यक्ष श्री विपिन कुमारने पच परिवर्तन पर प्रकाश डालते हुए संघ स्थापना, व्यक्ति निर्माण की कार्य पद्धति, संघ कार्य का विस्तार, सेवा कार्य आदि के बारे में विस्तार से बताया।


भारत को एक सशक्त और हिंदू राष्ट्र बनाने के लिए संघ अनवरत राष्ट्रहित में कार्य कर रहा है. कार्यक्रम का समापन (वंदे मातरम) व भारत माता के गगनचुंबी उद्घोष के साथ जिला समरसता प्रमुख विश्व हिंदू परिषद श्री लाल बिहारी पांडे ने किया। इस अवसर पर न्याय पंचायत अरवल कीरी करवत व आसपास से हजारों की संख्या में हिंदू सकल समाज एकत्रित रहा और संकल्प लिया कि भारत माता को सशक्त और संगठित रखते हुए हम पुनःभारत को विश्व गुरु बनाने के लिए एकजुट रहेंगे।
सत्यार्थ ब्यूरो न्यूज़ सुलतानपुर, उत्तर प्रदेश

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!