अवैध मदिरा निर्माण, विक्रय एवं परिवहन पर आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई

कटनी जिले में कलेक्टर श्री आशीष तिवारी के सख्त निर्देशों पर आबकारी विभाग ने अवैध मदिरा के खिलाफ अभियान तेज किया है। इस अभियान के तहत ढीमरखेड़ा एवं विजयराघवगढ़ वृत्तों में छापेमारी की गई, जिसमें कुल 13 प्रकरण पंजीबद्ध किए गए और डेढ़ लाख रुपए से अधिक मूल्य का महुआ लाहन नष्ट किया गया। यह कार्रवाई जिले में अवैध शराब के कारोबार पर पूरी तरह रोक लगाने के उद्देश्य से की गई है।
कार्रवाई का विवरण
आबकारी विभाग की टीमों ने ढीमरखेड़ा वृत्त के अंतर्गत ग्राम खिरवा, बसेड़ा, ठिर्री, झिर्री और देहरी तथा विजयराघवगढ़ वृत्त के अंतर्गत ग्राम बराती ताल, शांतिनगर, जंगल पुरैनी, जिवारा और देवराकला में दबिश दी। इन स्थानों पर अवैध मदिरा निर्माण और भंडारण की जानकारी मिलने पर त्वरित कार्रवाई की गई।
ढीमरखेड़ा क्षेत्र में दबिश के दौरान:
25 पाव देशी मदिरा मसाला
10 पाव देशी मदिरा प्लेन
10 लीटर हाथ भट्टी शराब

लगभग 150 किलोग्राम महुआ लाहन (प्लास्टिक गुम्मों में भरा हुआ)
जब्त सामग्री की अनुमानित कीमत 19,875 रुपए थी। महुआ लाहन का सैंपल लेकर शेष मात्रा को मौके पर ही नष्ट कर दिया गया। इस कार्रवाई में 6 प्रकरण मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1)क एवं च के तहत पंजीबद्ध किए गए।
विजयराघवगढ़ क्षेत्र में दबिश के दौरान:
6 लीटर हाथ भट्टी शराब
810 किलोग्राम महुआ लाहन
जब्त सामग्री की अनुमानित कीमत 1,22,400 रुपए थी। यहां भी महुआ लाहन का सैंपल लेकर शेष को मौके पर नष्ट किया गया। इस कार्रवाई में 7 प्रकरण धारा 34(1)क एवं च के तहत पंजीबद्ध किए गए।
कुल मिलाकर 13 प्रकरण दर्ज किए गए और 1 लाख 42 हजार 275 रुपए मूल्य का महुआ लाहन नष्ट किया गया।
टीम का नेतृत्व और योगदान

ढीमरखेड़ा वृत्त की कार्रवाई में सहायक जिला आबकारी अधिकारी सूर्यभान कोरी, मंशा राम उइके, वृत्त प्रभारी प्रवीण रतन बरकड़े, आबकारी उपनिरीक्षक केशव उइके, अतुल कुटार, आँचल प्रजापति सहित अन्य स्टाफ शामिल रहे।
विजयराघवगढ़ वृत्त की कार्रवाई वृत्त प्रभारी केशव उइके के नेतृत्व में की गई।
कलेक्टर के निर्देश और अभियान का उद्देश्य
कलेक्टर श्री आशीष तिवारी ने जिले में अवैध मदिरा के निर्माण, विक्रय एवं परिवहन पर पूरी तरह रोक लगाने के लिए आबकारी विभाग को सख्त निर्देश दिए हैं। यह अभियान लगातार जारी है, जिसका मुख्य उद्देश्य समाज में नशे की समस्या को कम करना और जनता की सुरक्षा सुनिश्चित करना है। विभाग की टीमों को गुप्त सूचनाओं के आधार पर त्वरित कार्रवाई करने के लिए कहा गया है।
यह कार्रवाई जिले में अवैध शराब माफिया पर करारा प्रहार है। आबकारी विभाग ने स्पष्ट किया है कि ऐसे अभियान भविष्य में भी जारी रहेंगे और दोषियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
















Leave a Reply