नहरों के अतिक्रमण पर चलेगा बुलडोजर
सोनभद्र ब्यूरो रिपोर्ट – संतेश्वर सिंह
सोनभद्र जनपद में अतिक्रमण का हाल यह है कि जहां देखी वही अतिक्रमणकारी हॉबी है ऐसे में सिंचाई विभाग में नहरों पर आक्रमण करने वाले लोगों पर कार्रवाई करने का मन बना लिया है शीघ्र ही इसके लिए अभियान चला कर कार्यक्रम को अंजाम दिया जाएगा
घाघर मुख्य नहर प्रखंड के अधिशासी अभियंता अतिक्रमण को लेकर काफी गंभीर है सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक वह दो दिवसीय दौरे पर सोनभद्र रहे हैं करमाव पाडर जोकाही सिद्धी कुसम्हा मरकरी अमौली करारी लखनपुरवा धुरिया कैथी आदि गांवों में नहर की पटरी पर व्यापक रूप से अतिक्रमण किया गया है। कहीं घर बना लिए गए हैं तो कहीं नहरे पर ही लोगों ने बोरिंग कर रखी है पुरैनिया डाक बंगले की जमीन पर कब्जा करके लोग खेती कर रहे हैं। ऐसे में अधिशाषी अभियंता मिर्जापुर के पास कुछ लोगों ने शिकायत कर रखी है शिकायत को गंभीरता से लेते हुए अभियंता ने अतिक्रमण हटाने का संकल्प लिया है सूत्र ने बताया कि यदि दोबारा अतिक्रमण होगा तो मुकदमा पंजीकृत कराकर जेल भेजने के लिए कार्रवाई की जाएगी















Leave a Reply